मराठी अभिनेता अतुल परचुरे को लगा 17,641 रुपये का चूना, ऑनलाइन पोर्टल पर बैग खरीदने की कर रहे थे कोशिश
अतुल परचुरे (Photo Credits: File Image)

मुंबई: दादर पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अभिनेता अतुल परचुरे (Atul Parchure) को 17,641 रुपये का चूना लगाया है. दरअसल, अतुल एक बैग खरीदने की कोशिश कर रहे थे जब उनके साथ धोखाधड़ी हुई. उस बैग की कीमत 42,615 रुपये थी मगर डिस्काउंट के बाद वो 19,176 रुपये में मिल रहा था. इसके बाद अतुल को यह विकल्प दिया गया कि अगर वह ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो उन्हें 8 % (2000 रुपये) की और छूट मिलेगी.

अतुल ने 17,641 रुपये की पेमेंट तो कर दी लेकिन प्रोडक्ट की डिलीवरी नहीं की गई. इसके बाद उन्होंने कस्टमर केयर पर बात की और बताया कि उन्हें अभी तक कोई बैग नहीं मिला है. उन्हें यह आश्वासन दिया गया कि डिलीवरी 30 मार्च के बाद होगी. इसके बाद भी डिलीवरी नहीं हुई और फिर एक्टर ने दादर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें:-  यूपी: फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल सहित चार लोगों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, 12 मार्च को कोर्ट में पेश होने का आदेश

अतुल ने इस बारे में बात करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स से कहा कि, "मुझे भरोसा था कि वो ऑनलाइन पोर्टल सही है और मेरे साथ धोखा नहीं होगा. मुझे पुलिस पर भरोसा है और मुझे उम्मीद है कि जांच में जुटी टीम आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लेगी."