Maidaan: फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की शानदार सफलता के बाद अजय देवगन जल्द ही फुटबॉल कोच के रूप में नजर आएंगे. अपनी अगली फिल्म 'मैदान' में वो फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम, जिन्होंने एशियन गेम्स 1951 और 1962 में भारत की जीत दिलाने में मदद की थी, उनका किरदार निभाते नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि ये पहली बार होगा जब अजय किसी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में नजर आएंगे. ये भी पढ़ें: फिल्म मैदान से अजय देवगन का फर्स्ट लुक आया सामने, कोच के लुक में आए नजर
फिल्म के नए पोस्टर्स को ट्विटर पर शेयर करते हुए अजय ने इसकी नई रिलीज डेट भी बताई है. इस फिल्म को अब 11 दिसंबर, 2020 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के नए पोस्टर में अजय हाथ में फुटबॉल लिए हुए अपनी टीम के साथ कॉंफिडेंट स्टाइल में खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
#Maidaan will now release on 11.12.2020.@Priyamani6 @raogajraj @boneykapoor @iAmitRSharma @freshlimefilms @saiwynQ @actorrudranil @writish @saregamaglobal @zeestudios_ @zeestudiosint @BayViewProjOffl @MaidaanOfficial pic.twitter.com/SnQCNykOeu
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 3, 2020
इस फिल्म का निर्देशन बधाई के निर्देशक अमित सह्र्मा कर रहे हैं जो जल्द ही इस फिल्म के अंतिम शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर लेंगे. बतातें चलें कि इस साल दिसंबर में आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' भी रिलीज होनी है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को अपना दमदार प्रदर्शन दिखाना होगा.