KGF Chapter 2: ऐसा लगता है कि रॉकी भाई यानी यश (Yash) का क्रेज इतनी जल्दी खत्म होने वाला नहीं है. दरअसल, दर्शकों पर फिल्म केजीएफ चैप्टर का फीवर इस कदर चढ़ा है कि इसकी वजह यह फिल्म सभी 5 भाषाओं में ऑरमैक्स (Ormax) पावर रेटिंग पर 90 प्लस स्कोर करने वाली फिल्म बन गई है. इस तरह से फिल्म ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है.
इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि रॉकिंग स्टार यश ने केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज के साथ सिनेमाघरों के खोए हुए आकर्षण को वापस लाने में कामयाबी हासिल की है. बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, फिल्म अपने थिएट्रिकल रन के एंड में आ गई है, और अब यह सभी 5 भाषाओं (कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम) में ऑरमैक्स पावर रेटिंग पर 90 प्लस स्कोर करने वाली पहली फिल्म बनकर उभरी है. इसके अलावा, फिल्म IMDb पर 8.5 की रेटिंग के साथ 2022 की सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से एक है.
View this post on Instagram
इस फिल्म ने 430 करोड़ रुपए का कलेक्शन अकेले हिंदी वर्जन में किया है और इस तरह से बाहुबली: द कन्क्लूजन के बाद अब तक की सबसे सफल हिंदी फिल्म के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. फिल्म पूरे देश में 6,000 स्क्रीन और दुनिया भर में 8000 स्क्रीन के साथ रिलीज हुई है.
केजीएफ चैप्टर 2, 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस बहुभाषी फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी ने अहम भूमिकाएं निभाईं हैं. फिल्म को प्रशांत नील ने लिखा व डायरेक्ट किया है.