Thug Life Movie: कर्नाटक सरकार का सुप्रीम कोर्ट में 'ठग लाइफ' की रिलीज को लेकर हलफनामा
Thug Life , Saregama Music (Photo Credits: Youtube)

नई दिल्ली, 19 जून : कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' मामले में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई करेगा. इस मामले पर कोर्ट ने कर्नाटक सरकार से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था, जिसके चलते राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए फिल्म की रिलीज को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की. सरकार ने कहा कि अगर फिल्म रिलीज होती है तो वह सिनेमाघरों, कलाकारों, निर्देशकों, निर्माताओं और दर्शकों सहित सभी संबंधित लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी.

कर्नाटक सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में 'कानून का शासन' बनाए रखना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है और इस दिशा में हर संभव कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने अपने नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्धता जताई, जिसमें इस मामले से जुड़े सभी हितधारकों के अधिकार भी शामिल हैं. सरकार ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि अगर फिल्म कर्नाटक के सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो वह सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेगी. यह भी पढ़ें : Virat Kohli Is My Jeejaji Trend Takes Over Instagram: इंस्टाग्राम पर विराट कोहली बने ‘जीजा जी’! अनुष्का शर्मा की ‘बहनें’ बनने की होड़ में जुटीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 जून को कर्नाटक हाईकोर्ट में दाखिल याचिका को अपने पास ट्रांसफर कर लिया था और कर्नाटक सरकार को 18 जून तक जवाब देने का निर्देश दिया था. सुनवाई के दौरान कोर्ट का कहना था कि किसी भी भीड़ को यह अधिकार नहीं दिया जा सकता कि वह कानून को अपने हाथ में लेकर फिल्म रिलीजिंग प्रक्रिया को प्रभावित करे. यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह कानून का शासन बनाए रखे.

कोर्ट ने आगे कहा कि फिल्म रिलीज होनी ही चाहिए, और थिएटर मालिकों को इस बात का डर नहीं होना चाहिए कि उनके थिएटर में कोई हिंसा या आगजनी की जाएगी. कोर्ट ने जोर देकर कहा कि यह लोगों की इच्छा पर निर्भर करता है कि वे फिल्म देखें या न देखें, लेकिन सेंसर बोर्ड से प्रमाणित फिल्म को रिलीज जरूर किया जाना चाहिए. बता दें कि कमल हासन ने 'ठग लाइफ' के प्रमोशन के दौरान भाषा को लेकर टिप्पणी की थी. 28 मई को चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है.