करणी सेना की धमकी पर कंगना ने दिया बयान, 'मणिकर्णिका भारत की बेटी हैं, उनका आदर करना चाहिए'
कंगना रनौत.(फोटो क्रेडिट : facebook )

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की बहुचर्चित फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' (Manikarnika: The Queen of Jhansi) जल्द ही बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज होने वाली हैं. लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में फंस चुकी है. करणी सेना (Karni Sena) ने खुले आम कंगना को धमकी दी हैं जिसकी वजह से कंगना के घर की सेक्योरिटी बढ़ा दी गई है. कंगना ने करणी सेना को करारा जवाब देते हुए कहा कि 'मणिकर्णिका देश की बेटी हैं, और उनका आदर करना चाहिए.

ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई और ब्रिटिश अफसर के रिलेशनशिप को दिखाया गया हैं. साथ ही फिल्म में आइटम नंबर (Item Number) भी दिखाया गया हैं जो भारतीय संस्कृति  के खिलाफ हैं. करणी सेना ने फिल्म सबसे पहले देखने की मांग की है उसके बाद ही वो फिल्म रिलीज होने देंगे.

ये फिल्म करणी सेना को दिखाई गई हैं और उन्हें इस फिल्म से कोई आपत्ती नहीं हैं. लेकिन कंगना ने जो बयान दिया था उस बयान से नाराज होकर करणी सेना चाहती है कि कंगना उनसे माफी मांगे. लेकिन कंगना ने माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है और कहा कि 'मणिकर्णिका देश की बेटी  हैं मेरी कोई रिश्तेदार नहीं हैं. इसलिए उन्हें इस फिल्म का सहयोग करना चाहिए. कंगना ने ये भी कहा कि करणी सेना इस तरह फालतू का अहंकार मेरे सामने न दिखाए.

 

 

View this post on Instagram

 

#kanganaranaut on the #karnisena controversy. She makes her statement today at the @amrapalijewels event @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंगना के इस बयान पर करणी सेना क्या रिएक्शन देती है.