दीपिका पादुकोण के JNU विवाद पर बोलीं कंगना रनौत, कहा- उसे पता है वो क्या कर रही है, मैं टुकड़े गैंग का समर्थन नहीं करती  
कंगना रनौत और दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में जेएनयू (JNU) में हुई हिंसा के बाद वहां विरोध कर रहे छात्रों के प्रदर्शन में उनका साथ देने पहुंची थी. ऐसे में देशभर में इस मामले को लेकर काफी बवाल मचा और दीपिका समेत उनकी फिल्म 'छपाक' (Chhapaak) का भी विरोध किया गया. अब तक बॉलीवुड के कई एक्टर्स भी इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. अब बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने मीडिया इस मुद्दे पर बातचीत की.

कंगना जो इन दिनों अपनी फिल्म 'पंगा' (Panga) के प्रचार में जुटी हुई हैं, उन्होंने स्पॉटबॉय से हुई खास बातचीत में कहा कि जेएनयू जाना दीपिका का फैसला है और ये उनका लोकत्रांत्रिक हक (Democratic Right) भी है. इसलिए वो जो कर रही हैं अपनी जिम्मेदारी पर कर रही हैं. इतना ही नहीं कंगना ने ये भी साफ कर दिया कि वो दीपिका की जगह अपनी बात कर सकती हैं और वो किसी भी रूप से टुकड़े-टुकड़े गैंग (Tukde Tukde Gang) का समर्थन नहीं करती हैं.

ये भी पढ़ें: JNU विवाद पर कंगना रनौत का बड़ा बयान, कहा- ये राजनीतिक मुद्दा नहीं, गुंडो को गिरफ्तार करके 4-4 झापड़ दें

कंगना ने कहा, "मुझे लगता है कि दीपिका अपने लोकत्रांत्रिक हक का इस्तेमाल कर रही हैं, जो वो कर सकती है. उन्हें पता है कि वो क्या कर रही हैं. मुझे नहीं लगता कि इस बारे में उन्हें लेकर मुझे कोई राय नहीं बनाना चाहिए क्योंकि ये ठीक नहीं होगा अगर मैं कहूं कि उसे ऐसा करना चाहिए था या वैसा करना चाहिए था. इसमें कोई दोराय नहीं कि मैं टुकड़े गैंग का समर्थन नहीं करती हूं जो चाहे हो. मुझे किसी भी ऐसे वक्ती का समर्थन नहीं करना जो इस देश को बांटना चाहे. जिन लोगों के मन में देश की भलाई नहीं है मैं उन लोगों को बढ़ावा देना नहीं चाहती. जब एक जवान शहीद होता है तो वो लोग जश्न मनाते हैं. इसलिए मुझे दीपिका के मुद्दे पर बात नहीं करना. मैं अपने बारे में बात कर सकती हूं."

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण के JNU विवाद पर आया अजय देवगन का रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बात

आगे जब कंगना से सवाल किया गया कि क्या इस डर से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज खुलकर दीपिका का समर्थन नहीं कर रहे क्योंकि उन्हें अपनी फिल्म के प्रति विरोध का डर है? तो इसपर कंगना ने कहा, "मुझे नहीं लगता ऐसा नहीं होता. फिल्मों को अपने हुनर के दम पर ही प्रदर्शन करना होता है. यकीन मानिए जब एक फिल्म बढ़िया होती तो आपके दुश्मन भी उसे देखते हैं. एक सेलेब्रिटी होने के नाते जब आप को इतना प्रेम मिलता है जब नकारात्मक्ताएं भी होती हैं. लेकिन ये सब देश के भले के लिए ही है और हर कोई ये देख सकता है. लेकिन जब आप सिर्फ अपनी भलाई और मुनाफे के बारे में सोचेंगे तो लोग ये भी देखते हैं."