अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2019: 8 मार्च के दिन को विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) के रूप में मनाया जाएगा. समाज में महिलाओं की भूमिका की एहमियत को नमन करते हुए ये दिन उन्हें समर्पित किया गया है. ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कभी न कभी अपने बयान या किसी और विवाद के चलते फिल्म इंडस्ट्री में बवाल मचा दिया था.
इस लिस्ट पर डालें एक नजर.
तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta)
बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने जितना अपनी हॉट पर्सनालिटी से दर्शकों का दिल जीता उतना ही साल 2018 में उन्होंने अपने बयान के चलते सुर्खियां बटोरीं. पिछले साल अमरीका से भारत लौटने के बाद तनुश्री ने एक मीडिया चैनल को दिए हुए अपने इंटरव्यू में नाना पाटेकर और डांस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर उन्होंने उनके साथ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न किया. इस बात के बाद फिल्म इंडस्ट्री में 'मी टू अभियान' की लहर चली और कई सारी फीमेल आर्टिस्ट्स ने अपनी आपबीती को खुलकर सभी के सामने रखा. इसके चलते बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां पर 'मी टू' का आरोप लगा.
कंगना रनौत (Kangana Ranaut)
कंगना रनौत ने साल 2016 में ऋतिक रोशन पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनके साथ रिलेशनशिप में थी और उन्होंने उन्हें धोखा दिया. ये विवाद इतना बढ़ गया था कि मामला न्यूज चैनलों के स्टूडियो से उठकर कोर्ट जा पहुंचा था. कंगना ने अपने बयान और कमेंट्स से फिल्म इंडस्ट्री में काफी बखेड़ा भी खड़ा कर दिया था. इसके बाद उन्होंने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में करण को भाई-भतीजावाद (nepotism) का ध्वजवाहक बता दिया था जिसके बाद इस मुद्दे ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी तूल पकड़ी और करण को स्टारकिड्स को फिल्मों में लॉन्च करने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. अब कंगना एक बार फिर अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की रिलीज के बाद रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सारे स्टार्स पर अपना बयान देकर मीडिया में छाई हुई हैं.
करीना कपूर (Kareena Kapoor)
करीना कपूर फिल्म ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में जितनी सफलता हासिल की उतना ही उन्होंने अपनी निजी जिंदगी में अपनी जीवनशैली से मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी. एक दशक से भी ज्यादा समय तक फिल्मों में काम करने के बाद करीना ने 2016 में मैटरनिटी ब्रेक लिया. उस समय वो फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के लिए शूट कर रहीं थी. उस दौरान प्रेगनेंसी स्टेज में भी जिस तरह से करीना अपने काम को लेकर एक्टिव थी और साथ ही बेबी बंप में अपने स्टाइल को कैरी कर रहीं थी, उसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा था. उनके स्टाइल स्टेटमेंट ने भी सभी को खुश कर दिया. दिसंबर 20, 2016 को उन्होंने बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया. इसके कुछ ही दिनों बाद वो आउटडोर काफी एक्टिव हो गईं. इसके चलते वो न सिर्फ बॉलीवुड लवर्स बल्कि सभी महिलाओं के बीच काफी चर्चा में थी.
सनी लियोन (Sunny Leone)
सनी लियोन के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अपने पांव जमा पाना उतना आसन नहीं था जितना कि एक आम दर्शक को नजर आता है. कभी पोर्न इंडस्ट्री (porn industry) और ट्रिपल एक्स (XXX)की दुनिया से तालुक रखने वाली सनी ने इससे संन्यास लेते हुए महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म 2' से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की. सनी ने यहां बॉलीवुड अदाकारों की तरह कई सारे हॉट सीन्स भी दिए लेकिन उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री (Adult Industry) की तरफ कभी मुड़कर नहीं देखा. इस सफर में उन्हें अपने फैंस समेत मीडिया के कई कठिन सवालों का भी सामना करना पड़ा लेकिन आज सनी ने यहां अपनी जगह बनाए रखी और आज इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं.
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की उन अदाकाराओं में से हैं जिन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर में अपनी मेहनत और लगन से पॉपुलैरिटी हासिल की. बॉलीवुड में एक दशक से भी ज्यादा समय तक काम करने के बाद प्रियंका ने हॉलीवुड का रूख किया. हॉलीवुड में वो टीवी सीरीज से लेकर फिल्मों का हिस्सा बनीं और दर्शकों को अपनी एक्टिंग और अपनी पर्सनालिटी से प्रभावित करने में सफल हुईं. आज प्रियंका को एक ग्लोबल आइकॉन के रूप में देखा जाता है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी सफलता से एक बेंचमार्क सेट किया. बेशक, प्रियंका की सक्सेस ने फिल्म इंडस्ट्री में सभी को हैरान कर दिया.
बता दें कि हाल ही में प्रियंका ने दिसंबर 2 और 3 को जोधपुर के उमेद भवन पैलेस में अमरीकी सिंगर निक जोनस से शादी की.