India's Most Wanted Teaser: अर्जुन कपूर की फिल्म में उठा आतंकवाद का मुद्दा, राईट विंग ने UPA सरकार को लताड़ा
अर्जुन कपूर (Photo Credits: Youtube)

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' (India's Most Wanted) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया. इस फिल्म में आतंकवाद के मुद्दे को खास तौर पर उठाया गया है. टीजर में देखा गया कि अर्जुन कपूर अपने अन्य 4 साथियों के साथ आतंकवाद का खात्मा करने के लिए मिशन पर निकल पड़ते हैं. इस फिल्म क टीजर के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है.

टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि साल 2007 से लेकर 2013 के बीच भारत के 7 शहरों में 52 ब्लास्ट हुए ज‍िसमें 810 लोग घायल हो गए और 433 की मौत हो गई. इन धमाकों  चलते देश में लोगों को विकट परिस्थिति का सामना करना पड़ा. अब फिल्म का टीजर देखने के बाद लोग यूपीए सरकार (UPA Government) को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि यूपीए की सरकार  इतने सारे धमाके और आतंकी हमले हुए लेकिन सरकार ने उस समय कुछ नहीं किया.

फिल्म के टीजर के सहारे अब राईट विंग (right wing) को भी लेफ्ट विंग (left wing) पर निशाना साधने के मौका मिल गया और ट्विटर पर इन्होने यूपीए सरकार की आलोचना करने में कोई कसार नहीं छोड़ी.

'रेड' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राज कुमार गुप्ता ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. ये फिल्म 24 मई, 2019 को रिलीज हो रही है.