अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' (India's Most Wanted) का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया. इस फिल्म में आतंकवाद के मुद्दे को खास तौर पर उठाया गया है. टीजर में देखा गया कि अर्जुन कपूर अपने अन्य 4 साथियों के साथ आतंकवाद का खात्मा करने के लिए मिशन पर निकल पड़ते हैं. इस फिल्म क टीजर के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों के बीच चर्चा शुरू हो गई है.
टीजर की शुरुआत में दिखाया गया है कि साल 2007 से लेकर 2013 के बीच भारत के 7 शहरों में 52 ब्लास्ट हुए जिसमें 810 लोग घायल हो गए और 433 की मौत हो गई. इन धमाकों चलते देश में लोगों को विकट परिस्थिति का सामना करना पड़ा. अब फिल्म का टीजर देखने के बाद लोग यूपीए सरकार (UPA Government) को सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ रहे हैं. लोगों का कहना है कि यूपीए की सरकार इतने सारे धमाके और आतंकी हमले हुए लेकिन सरकार ने उस समय कुछ नहीं किया.
Another upcoming Movie which is going to Expose the Congress Rule #IndiasOsama pic.twitter.com/TVAjjwpa4E
— Chowkidar Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 17, 2019
A regime where one nameless and faceless man orchestrated serial blasts across the country killing 433. We need accountability for #IndiasOsama. Why such a big failure in dealing with Indias Most Wanted @arjunk26 @rajkumar_rkg @raapchik_films @foxstarhindi https://t.co/3urZsegkME
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) April 17, 2019
When the UPA government is busy in grooming the next heir, such terrorists like #IndiasOsama gain momentum? @arjunk26 @foxstarhindi @rajkumar_rkg @raapchik_films https://t.co/LsDKRXUioq
— Rajiv Gulati (@TheRajivGulati) April 17, 2019
Was the UPA government sleeping when #IndiasOsama planned attacks after attacks, and killed 433? Clearly, their policy of 'kadi ninda' was a flop! @arjunk26 @foxstarhindi @rajkumar_rkg @raapchik_films https://t.co/KBp1FCde9o
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) April 17, 2019
When the UPA government only believes in 'Kadi Ninda' of terrorist attacks, IndiasMostWanted will flourish! Attacks in 8 cities and no mention of #IndiasOsama @arjunk26 @foxstarhindi @rajkumar_rkg @raapchik_films https://t.co/K3bzYa22Mn
— 🕵️Chowkidarni Mօɖɨʄɨɛɖ Rɛռʊ 🇮🇳 (@renu_18) April 17, 2019
फिल्म के टीजर के सहारे अब राईट विंग (right wing) को भी लेफ्ट विंग (left wing) पर निशाना साधने के मौका मिल गया और ट्विटर पर इन्होने यूपीए सरकार की आलोचना करने में कोई कसार नहीं छोड़ी.
'रेड' जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले राज कुमार गुप्ता ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. ये फिल्म 24 मई, 2019 को रिलीज हो रही है.