सिंगर और एक्ट्रेस माईली सायरस ने टेलीविजन सीरिज 'ब्लैक मिरर' के पांचवे सीजन में हुईं शामिल
गायिका-अभिनेत्री माईली सायरस (Photo Credit- IANS)

लॉस एंजेलिस:  टेलीविजन सीरिज 'ब्लैक मिरर' (Black Mirror) के पांचवें सीजन की शुरुआत 5 जून से होने वाली है और गायिका-अभिनेत्री माईली सायरस (Miley Cyrus) इसमें नजर आएंगी. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इस शो के पांचवें सीजन की घोषणा की है.

इस साइंस फिक्शन एंथोलॉजी सीरीज में चार्ली ब्रूकर और एन्नाबेल जोन्स की तीन बिल्कुल नई कहानियां होंगी. इसमें एंथोनी मैकी, सायरस, अब्दुल-मतीन 2, टोफर ग्रेस, डैमसन इदरिस, एंड्रयू स्कॉट, निकोल बेहरी, पोम क्लेमेन्टिफ, ऐंग्यूरी राइस, मैडिसन डेवनपोर्ट और लुडी लिन जैसे कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: हॉलीवुड सिंगर रिहाना ने नए फैशन लेबल ‘फेंटी’ के साथ इतिहास रचा, लॉन्च किया लोगो

एक बार फिर से, इन कहानियों में प्रौद्योगिकी को प्राथमिकता दी गई है. इस सीजन में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और वर्चुअल रियेलिटी की स्थिति को गहराई से दिखाया जाएगा. इसमें सायरस एक ऐसे कलाकार की भूमिका निभाते नजर आएंगी जिसके हजारों प्रशंसक हैं. सीजन में दिखाया जाएगा कि उन्हें लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचने के लिए किन परिवर्तनों में से होकर गुजरना पड़ता है.