Miley Cyrus Nude Photoshoot: मशहूर अमेरिकी सिंगर माइली सायरस ने हाल ही में एक किताब के लिए अपना न्यूड फोटोशूट कराया. माइली ने विजत मोहिंद्रा की फोटोग्राफी किताब के लिए अपना ये बोल्ड फोटोशूट कराया है. दुनियाभर में अपने हॉटनेस और अपनी शानदार गायकी के लिए जानी जानेवालली माइली का ये अंदाज लोगों को हैरान करता नजर आ रहा है.
इस फोटो को विजत ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें माइली ब्लॉन्ड विग पहनी हुई पीले रंग के कॉफिन में नजर आईं. इसी के साथ वो फूलों से खुदको ढकी हुई नजर आईं. उनकी ये फोटो काफी हॉट है और लोग उनका अंदाज देखकर काफी आश्चर्य में हैं.
माइली इसी तरह से अपने चाहनेवालों को सरप्राइज करने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर उनके साढ़े 11 करोड़ से भी ज्यदा फॉलोअर्स हैं और इसकी संख्या भी लगातार बढ़ती नजर आ रही है. आपको बता दें की इस महीने एक अंत तक वो अपना नया अल्बम 'प्लास्टिक हार्ट्स' रिलीज करेंगी."