कॉमेडियन केविन हर्ट अपनी अपकमिंग फिल्म 'फादरहुड' में गंभीर भूमिका में आएंगे नजर
केविन हर्ट (Photo Credit- Instagram)

लॉस एंजेल्स:  कॉमेडियन केविन हर्ट (Kevin Hart) फिल्म 'फादरहुड' (Fatherhood) में गंभीर भूमिका निभा रहे हैं, जो कि मैट लोगेलिन के बेस्टसेलर उपन्यास 'टू किसेस फॉर मैडी : ए मेमोयर ऑफ लॉस एंड लव' (Two Kisses for Maddy: A Memoir of Loss and Love) पर आधारित है. वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म में एक विधुर को दिखाया गया है, जिसकी पत्नी की एक बच्ची को जन्म देने के दौरान मौत हो जाती है और वह अपनी बेटी के पालन-पोषण की जिम्मेदारी संभालता है.

इस फिल्म का निर्देशन पॉल रेट्ज करेंगे. हर्ट ने हाल ही में 'द अपसाइड' में काम किया था. ऑस्कर के मेजबान के रूप में हर्ट के चयन के विवादों के घिरने के बावजूद फिल्म ने अच्छी सफलता हासिल की थी. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में होमोफोबिक मजाक (समलैंगिंकों पर कटाक्ष) किया था, जिसके कारण उन्हें ऑस्कर की मेजबानी से हटाने की मांग की जाने लगी थी.

यह भी पढ़ें:  मशहूर रैपर आर केली पर नाबालिग के साथ यौन शोषण का आरोप, सोनी म्युजिक ने हटाए सभी गाने

इसके बाद वह खुद ही मेजबानी से हट गए. उसके बाद 'द अपसाइड' (The Upside) के प्रमोशन के दौरान भी उनका रुख कभी खेद व्यक्त करने तो कभी उपेक्षापूर्ण रहा, जिससे विवाद और ज्यादा भड़का. हर्ट 'जुमांजी' की शूटिंग पूरी होने के बाद 'फादरहुड' की शूटिंग शुरू करेंगे. सोनी इस फिल्म की नायिका की तलाश में जुटी है, जो फिल्म में हर्ट की बेटी की भूमिका निभाएगी.