Virat Kohli Instagram Income 2021: विराट कोहली एक साल में इंस्टाग्राम से कमा लेते हैं इतने करोड़ रुपये, लिस्ट में टॉप पर हैं रोनाल्डो
virat kohli

NetCredit के एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को 2021 में इंस्टाग्राम पर तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हस्ती है जिन्होंने कथित तौर पर इंस्टाग्राम पर Sponsored पोस्ट के जरिए 36,667,676 डॉलर (302 करोड़ रूपये ) से ज्यादा कमाए थे. इस सूची में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम के माध्यम से $85,217,365 (702 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई के साथ पहले स्थान पर बने हुए है, उनके बाद लियोनेल मेस्सी ने $71,963,449 ( 593 करोड़ रूपये ) की कमाई के साथ दुसरे पायदान पर है. जाहिरा तौर पर  कोहली टॉप 10 में एकमात्र भारतीय हैं. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेयॉन्से, केविन हार्ट और दुआ लीपा जैसी हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है. यह भी पढ़ें: टी20 विश्व कप में चुनौती के लिए भारत कितना तैयार- जानें

हूपर्स 2022 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर कोहली एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट शेयर करते हैं, तो इससे उन्हें 1,088,000 डॉलर (करीब 8.69 करोड़ रुपये) की कमाई होती है. यानी कोहली एक ही पोस्ट से करोड़पति हो जाते हैं.

2020 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि कोहली फेसबुक पर एक पोस्ट से 350,101 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) कमाते थे. तब उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.4 करोड़ थी. अब फॉलोअर्स 5 करोड़ के पार हैं, तो उनकी कमाई भी दोगुना हो गई होगी.
हूपर्स 2022 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम पर कोहली एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट शेयर करते हैं, तो इससे उन्हें 1,088,000 डॉलर (करीब 8.69 करोड़ रुपये) की कमाई होती है. यानी कोहली एक ही पोस्ट से करोड़पति हो जाते हैं. वहीं 2020 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि कोहली फेसबुक पर एक पोस्ट से 350,101 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) कमाते थे. तब उनके फॉलोअर्स की संख्या 3.4 करोड़ थी. अब फॉलोअर्स 5 करोड़ के पार हैं, तो उनकी कमाई भी दोगुना हो गई होगी.