हॉलीवुड के नामी प्रोड्यूसर स्टीव बिंग ने की खुदकुशी, 27वीं मंजिल से कूदकर दी जान
हॉलीवुड प्रोड्यूसर स्टीव बिंग (Image Credit: Twitter)

हॉलीवुड प्रोड्यूसर स्टीव बिंग (Hollywood Producer Steve Bing) के खुदख़ुशी की जानकारी सामने आ रही है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 55 साल के स्टीव बिंग ने 27वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया. सोमवार को 1 बजे के करीब स्टीव बिंग ने लॉस एंजिल्स की सेंचुरी सिटी में मौजूद 27वीं मंजिल पर मौजूद अपने घर से छलांग लगा दी. उनके इस कदम के पीछे बताया जा रहा है कि वो कोरोना वायरस के चलते लोगों से ज्यादा ना मिल पाने के कारण वो डिप्रेस हो गए थे. उनके निधन की खबर से पूरे हॉलीवुड में शोक की लहर है.

स्टीव बिंग ने गेट कार्टर, एवरी ब्रेथ जैसी फिल्मों का निर्माण किया और टॉम हंक्स की द पोलर एक्सप्रेस के फाइनेंसर भी थे. वो एक रियल एस्टेट टायकून भी थे. उनका संबंध नामी एक्ट्रेस एलिजाबेथ हर्ली के साथ भी रहा. उनके निधन पर बिल क्लिंटन ने ट्वीट करके अपना दुख जाहिर किया.

आपको बता दे कि कुछ दिन पहले ही जब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में सुसाइड कर लिया था. उनके इस कदम ने सभी को सकते में डाल दिया था. सुशांत के इस कदम के पीछे डिप्रेशन को वजह मानी जा रही है.