वैसे तो आपने कई ऐसी बॉलीवुड मूवीज के बारे में सुना होगा जो हॉलीवुड की फिल्मों पर आधारित है पर क्या आपको पता था कि कुछ ऐसी हॉलीवुड की फिल्में भी हैं जिन्हें बॉलीवुड की फिल्मों से प्रेरित होकर बनाया गया था. जिस तरह का कॉन्टेंट ड्रिवन सिनेमा अब भारत में बनता है ,आने वाले समय में इस सूची में और भी कई भारतीय फिल्मों का नाम जुड़ सकता है. आइए एक नजर दौड़ाते हैं अब तक की उन हॉलीवुड फिल्मों पर जो हिंदी फिल्मों का रीमेक थी :-
1. अ कॉमन मैन (2013)
यह फिल्म नीरज पांडेय की 2008 में आई हिंदी फिल्म 'अ वेडनेसडे' का रीमेक थी.'अ वेडनेसडे' में फिल्माए गए नसीरुद्दीन शाह के किरदार को इस फिल्म में ऑस्कर जीतने वाले अभिनेता बैन किंग्सले ने निभाया था.
2. डिलीवरी मैन (2013)
यह फिल्म 2012 में आई हिंदी फिल्म 'विक्की डोनर' से इंस्पायर्ड थी. अगर इन दोनों फिल्मों में कुछ अन्तर था तो सिर्फ इस बात का कि आयुष्मान खुराना के स्पर्म डोनेशन से 53 बच्चे पैदा हुए थे जबकि इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले विंस वॉन के स्पर्म डोनेशन द्वारा 533 बच्चे पैदा हुए थे.
3. लीप ईयर (2010)
'लीप ईयर' बिल्कुल 2007 में आई इम्तिआज अली की फिल्म 'जब वी मेट' से मिलती जुलती थी पर तब भी इस फिल्म के मेकर्स इस बात से इंकार करते हैं कि यह फिल्म 'जब वी मेट' का ही एडाप्टेशन थी.
4. विन अ डेट विद टैड हैमिलटन (2004)
इस फिल्म की कहानी 1995 में आई आमिर और सलमान की फिल्म 'रंगीला' से मिलती जुलती थी पर फिल्म के प्लॉट को थोड़ा सा बदल दिया गया था.
5. फियर (1996)
यह फिल्म 1993 में आई किंग खान की फिल्म 'डर' का रीमेक थी. शाहरुख के उस मशहूर डायलॉग ' क..क..क.. किरन' को भी इस फिल्म में वापिस दोहराया गया था.