Naked Protest: फ्रेंच एक्ट्रेस Corinne Masiero ने अचानक स्टेज पर उतारे पूरे कपड़े, Nude होकर सरकार के लिए पीठ पर लिखा ये संदेश
स्टेज पर नेकेड हुईं फ्रेंच एक्ट्रेस Corinne Masiero (Photo Credits: Youtube)

French Actress Corinne Masiero Naked Protest for Culture: फ्रेंच ऑस्‍कर अवॉर्ड्स सेरेमनी (Cesar Awards) के मंच पर उस वक्त हंगामा मच गया जब एक्ट्रेस Corinne Masiero ने अचानक सभी दर्शकों के सामने अपने कपड़े उताकर फ्रांस सरकार का विरोध किया. अभिनेत्री ने अपने कल्चर के संरक्षण के लिए ये बड़ा कदम उठाया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. एक्ट्रेस को बेस्ट कॉस्टयूम का पुरस्कार देने के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया गया था जहां वो गधे के कॉस्टयूम में पहुंची. इसी के साथ उनके शरीर पर खून के धब्बे के निशान भी देखने को मिले.

कॉरिन ने पहले अपने डॉन्की कॉस्टयूम को उतारा जिसके बाद देखा गया कि उनके शरीर पर खून के धब्बे मौजूद हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरे पास ये एक आखिरी कॉस्टयूम है और उन्होंने अपने सारे कपड़े उतार दिए. एक्ट्रेस का ये कारनामा देखकर लोगों के भी पसीने छुट गए.

पूरी तरह से न्यूड होने के बाद कॉरिन  जब पीछे पलटी तो देखा गया कि उनकी पीठ पर फ्रांस सरकार के लिए एक संदेश लिखा था. कॉरिन ने अपनी पीठ पर लिखा था, "नो कल्चर नो फ्यूचर." दरअसल, कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते फ्रांस में बीते 3 महीने से सिनेमाघर बंद पड़े हैं. इसके चलते न सिर्फ सिने कलाकार बल्कि इस इंडस्ट्री में काम करने वाले सभी छोटे से बड़े लोगों को नुकसान सहना पड़ा है.

इसी बाद का विरोध जताते हुए कॉरिन ने भरी सभा में अपने कपड़े उतर कर नेकेड प्रोटेस्ट के जरिए अपना संदेश सरकार को दिया और कहा कि अगर कल्चर नहीं रहेगा तो कलाकारों का भविष्य भी समाप्त हो जाएगा.