कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरी दुनिया का हाल बेहाल हो रखा है. इस खतरनाक संक्रमण से निपटने के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही हैं. सोशल डिस्टेंस और मास्क लगभग हर देश में जरूरी कर दिया गया है. ऐसे में अब कॉमेडियन चेल्सी हैंडलर (Chelsea Handler) ने अपनी ब्रा (Bra) को मास्क (Mask) का रूप दे दिया है. फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से चेल्सी ने अपने फॉलोवर्स से कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान क्रिएटिव होने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने एक ब्रा से कैसे मास्क बनाया जा सकता है, यह भी कर के दिखाया.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, "शॉर्ट सप्लाई के बीच बना मास्क, हमें अब मामला अपने हाथों में लेना होगा. पुरुषों को भी." वीडियो में चेल्सी एक ब्रा से मास्क बनाती हुई नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
With masks in short supply, we have to take matters into our own hands. Men included. #corona #diy
चेल्सी के इस आइडिया ने मारिया श्रीवर को काफी प्रभावित किया. मारिया ने कमेंट किया, "मैं आपको ऐसे बाहर जाने की चुनौती देती हूं, शायद आप ऐसा कर भी लेंगी."
आपको बता दे कि कोरोना वायरस के चलते पूरी दुनिया में 15 लाख के करीब लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 88 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत में भी कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमण के 5 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि 166 लोगों की मौत चुकी है.