BAFTA 2021: इंडियन एक्टर आदर्श गौरव का बड़ा कारनामा, बाफ्टा अवॉर्ड के बेस्ट एक्टर की कैटगरी में हुए नॉमिनेट
बाफ्टा 2021 नॉमिनेशन (Image Credit: Instagram)

प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) की फिल्म द वाईट टाइगर (The White Tiger) ने लोगों को काफी इम्प्रेस किया. यही करण है था कि इस बार के बाफ्टा के लॉन्गलिस्ट में प्रियंका चोपड़ा को जहां बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस की कैटगरी में शामिल किया गया था जबकि वहीं आदर्श गौरव को बाफ्टा लॉन्गलिस्ट में बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में रखा गया था. लेकिन अब बाफ्टा की फाइनल लिस्ट सामने आ गई है. जिसमें आदर्श गौरव कमाल करते दिखाई दे रहे हैं. क्योंकि आदर्श गौरव बाफ्टा अवॉर्ड के लीडिंग एक्टर की कैटगरी में हुए नॉमिनेट हो चुके हैं.

हालांकि आदर्श गौरव के साथ इस कैटेगरी में रिज अहमद को साउंड ऑफ़ मेटल, चाद्विच्क बोसेमन को मा रेनेस ब्लैक बॉटम, अंथोनी होपकिंस को द फादर, मैडस मिकेलसन को अनअदर राउंड और ताहर रहीम को द मॉरिटानियन के लिए नॉमिनेशन मिला है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BAFTA (@bafta)

वेल बाफ्टा अवॉर्ड्स का आयोजन 11 अप्रैल को किया जाएगा. ऐसे में देखना होगा कि क्या गौरव आदर्श के दुनिया बेहतरीन एक्टर्स की लिस्ट में सबको पछाड़ते हुए इस नामी अवॉर्ड को अपने नाम कर पाते हैं?