लंदन: अभिनेता टॉम हार्डी (Tom Hardy) एक बार फिर पिता बने हैं. उनकी पत्नी शार्लोट रिले (Charlotte Riley) ने कुछ दिन पहले एक बेटे को जन्म दिया. यह उनकी दूसरी संतान है. वेबसाइट 'द सन डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, उन्होंने फिल्म 'फोरेस्ट गंप' (Forrest Gump) पर बेटे का नाम फोरेस्ट रखा है क्योंकि शार्लेट को टॉम हैंक्स की यह फिल्म बेहद पसंद है.
यह भी पढ़ें: सेलेना गोमेज 1 घंटे के वर्कआउट के लिए चुकाती हैं 21,000 रूपये
उन्होंने दोस्तों से पहले ही कह दिया कि बच्चा बिल्कुल टॉम जैसा दिखता है. सूत्र ने कहा, "वे नवजात शिशु की जरूरतों के हिसाब से काम कर रहे हैं." हार्डी और शार्लोट चार वर्ष पहले वर्ष 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे. उन्होंने अक्टूबर 2015 में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था.