
Holi 2019: आज देशभर में रंगों से भर होली के इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जा रहा है. हवाओं में कहीं गुलाल उड़ाए जा रहे हैं तो कहीं पर जमकर नाच-गाना किया जा रहा है. इस शुभ असवर पर सभी लोग अपने करीबियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड से भी हमारे कई सारे सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया के माध्यम से होली की शुभकामनाएं दी हैं.
होली की विशेस (Holi Wishes) के साथ ही इन सेलेब्स ने अपने फैंस से गुजारिश की है कि इसे सेलिब्रेट करते समय किसी भी पशु को तकलीफ न पहुंचाई जाए और साथ ही होलिका दहन के बाद पेड़ जरूर लगाया जाए. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर.
जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) : होली जला मगर एक प्लांट भी लगा.
Holi jala magar ek plant bhi laga #HappyHoli 🌱
— Jackie Shroff (@bindasbhidu) March 20, 2019
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) : होली के त्योहार के इस उत्साह के साथ ही हमें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि सड़क पर रहने वाले जानवारों को चोट न पहुंचाई जाए. जिम्मेदार बनTwitter">