Happy April Fool's Day 2019: बॉलीवुड की इन बड़ी फिल्मों ने दर्शकों को बनाया अप्रैल फूल
(Photo Credits: File Photo)

आज देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में 1 अप्रैल के इस दिन को अप्रैल फूल डे के रूप में मनाया जा रहा है. हालांकि ये कोई बड़ा त्योहार नहीं लेकिन सभी के लिए ये दिन कई सारे मनोरंजन और रोमांच लेकर आता है. हर कोई अपने दोस्त, परिवार और रिश्तेदारों के साथ प्रैंक अथवा मजाक करके इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं. आज इस स्पेशल डे पर हम आपको बॉलीवुड की चुनिंदा ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने दर्शकों को सिनेमाघरों में अप्रैल फूल बना दिया.

हर कोई अपने चहेते कलाकार और उनकी फिल्मों से बड़ी उम्मीदें रखता है. ऐसे में अब कुछ फिल्मों ऐसी थी जिससे लाखों उम्मीदें बंधी हुई थी. लेकिन बावजूद इसके बॉक्स ऑफिस इन फिल्मों ने दर्शकों को अप्रैल फूल ही बनाया. इस लिस्ट पर डालें एक नजर.

जीरो (2018) (Zero)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर इस रोमांटिक फिल्म का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म को लेकर कहा जा रहा था कि ये उस साल की सुपर-डुपर हिट फिल्म साबित हो सकती है. लेकिन ये फैंस के बीच ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई. इसके चलते शाहरुख खान को गहरा धक्का भी लगा लेकिन दर्शकों को ये फिल्म खुश करने में सफल नहीं हो पाई.

ठग्स ऑफ हिंदुस्तान (2018) (Thugs of Hindostan)

आमिर खान (Aamir Khan), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म को यशराज फिल्म्स की बड़ी फिल्मों में से एक मना जा रहा था. फिल्म के काम पर कई सौ करोड़ रूपए भी खर्च किए गए और इसे आमिर खान के करियर की एहम फिल्म बताई जा रही थी. लेकिन जैसी ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिओलिज हुई दर्शक इससे बेहद नाराज हो गए. फिल्म से जितनी उम्मीदें थी सभी धरी की धरी रह गई और अंत में ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. फिल्म ने मानों दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

रेस-3 (Race 3) 

सलमान खान (Salman Khan) स्टारर इस फिल्म को भले ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पड़ फाड़ कमाई हासिल हुई लेकिन कंटेंट के मामले में ये फिल्म पिट गई. एक तरफ जहां सलमान के फैंस ने इस फिल्म को खूब एन्जॉय किया वहीं इस फिल्म को देखने के बाद समीक्षकों ने एवरेज रिस्पोंस दिया.

नमस्ते इंग्लैंड (Namaste England) 

अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) स्टारर इस फिल्म को न सिर्फ दर्शकों से बल्कि समीक्षकों से भी एवरेज रिस्पोंस मिला. सिनेम्घरों में ये लव स्टोरी बेस्ड फिल्म फैंस का दिल नहीं जीत पाई और अंत में फ्लॉप साबित हुई. फैंस को अर्जुन, परिणीति और इस फिल्म से उम्मीदें थी लेकिन अंत में ये फिल्म फैंस को खास इम्प्रेस नहीं कर पाई.

धड़क (2018)-(Dhadak)

मराठी फिल्म 'सैराट' (Sairat) की हिंदी रीमेक फिल्म 'धड़क' में श्रीदेवी (Sridevi) की बेटी जाह्नवी कपूर (Janvhi Kapoor) ने डेब्यू किया. फिल्म में उनके साथ ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) लीड रोल में थे. एक तरफ जहां फिल्म में कलाकारों की एक्टिंग को सराहा गया वहीं इस फिल्म की तुलना इसके मराठी वर्जन से की जाने लगी और अंत में यही बात सामने आई कि ये फिल्म उस मैजिक को क्रिएट नहीं कर पाई जैस कि 'सैराट' ने किया था.

इसी तरह बॉक्स ऑफिस पर 2017 में सलमान खान स्टारर ट्यूबलाइट (Tubelight) तो वहीं शाहरुख खान स्टारर 'जब हैरी मेट सेजल' (Jab Harry Met Sejal) जैसी अन्य फिल्में भी आई जिन्होंने सभी को अप्रैल फूल बना दिया.