भगवान गणेश का आगमन होने जा रहा हैं. बाप्पा एक बार फिर भक्तों के बीच आ रहे हैं. तो वहीं भक्त भी बाप्पा के स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. यही कारण है कि हर तरफ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. घरों से लेकर बड़े-बड़े पंडालों को सजा दिया गया हैं. क्योंकि गणेश चतुर्थी से लेकर 10 दिन तक हर कोई बाप्पा की भक्ति में डूबा दिखाई देगा. इस दौरान सभी जगह बॉलीवुड सॉन्ग, न्यू गणेश भजन, गणपति महोत्सव में डीजे सॉन्ग सुनाई देते हैं.
सो बाप्पा के आगमन से पहले जान लेते हैं बॉलीवुड के वो 5 सदाबहार गाने जिनके साथ आप इस त्योहार के सेलिब्रेशन को दोगुना बना सकते हैं.
देवा श्री गणेशा...
ऋतिक रोशन की फिल्म अग्निपथ में गायक अजय गोगावले की आवाज से सजे इस गीत ने खूब धूम मचाई. ये गाना आज सभी गणेश भक्तों की पसंद बना हुआ.
मोरया रे....
साल 2006 में आई शाहरुख खान की ‘डॉन’ में शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी का संगीत और खुद शंकर की आवाज से तैयार ये गाना एक बेहतरीन डांस नंबर है.
सिंदूर लाल चढ़ायो...
संजय दत्त मशहूर फिल्म ‘वास्तव’ में महेश मांजरेकर ने बगवान गणेश की ये आरती रखी. जो लोगों को काफी पसंद आई. जिसे रवीन्द्र साठे ने गाया और संगीत जतिन और ललित ने दिया हैं.
गणपति अपने गांव चले...
अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ जो 1990 में बनी थी. उस फिल्म का ये गीत आज भी काफी चर्चित हैं. इस गीत में आवाज सुदेश भोंसले ने दी जबकि संगीत लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया था.
देवा हो देवा गणपति देवा...
1981 में आई फिल्म ‘हमसे बढ़कर कौन’ का ये गाना आज भी बाप्पा के भक्तों की लिस्ट में बना हुआ है. मिथुन चक्रवर्ती पर फिल्माया गाया ये गाना काफी सिचुएश्नल था. इस गाने को मोहम्मद रफी, आशा भोंसले, शैलेंद्र सिंह और भूपिंदर सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है.