गांधी जयंती 2018: बॉलीवुड की इन फिल्मों में छुपा है महात्मा गांधी का संदेश
(Photo Credits: Facebook)

2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में जन्में मोहनदास करमचंद गांधी ने हमेशा सत्य और अहिंसा का संदेश दिया. उनके काम करने के तरीके और विचारधारा ने देशभर के लोगों को प्रभावित किया. इतना ही नहीं, उन्होंने हमेशा सत्य की राह पर चलते हुए शांतिपूर्ण रूप से संघर्ष करना सिखाया. आज उनके जन्मदिन के मौके पर पूरा देश उन्हें और उनके बताए हुए देश की सराहना करते हुए उन्हें याद कर रहा है. इस खास मौके पर हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने गांधीजी के संदेश को बखूबी दर्शाया और साथ ही लोगों के दिलों में जगह बनाते हुए उन्हें प्रभावित किया.

गांधी (1982)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by THANAYUT RUEANG - NU (@ptrphoomm) on

1982 में आई इंडियन-ब्रिटिश फिल्म 'गांधी' का निर्देशन Richard Attenborough  ने किया था. इस फिल्म में एक्टर बेन किंग्सली नजर आए. फिल्म में उनके साउथ अफ्रीका के सफर से लेकर आजादी के संघर्ष और उनकी हत्या की कहानी को दर्शाया गया है.

द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी (1996)

'द मेकिंग ऑफ महात्मा गांधी' में गांधीजी के जीवन को बड़ी ही खूबसूरती से बड़े पर्दे पर पेश किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल ने किया. फिल्म में उनके साउथ अफ्रीका दौरे के बारे में बताया गया है जहां उन्होंने सत्याग्रह का मार्ग अपनाया.

गांधी माय फादर (2007)

 

View this post on Instagram

 

#GandhiMyFather #AKFC #AnilKapoorFilmCompany #Nationalawardwinner #Firstfilmunderthebanner

A post shared by Anil Kapoor Film Company (@anilkapoorfilmcompany) on

इस फिल्म में दर्शन जरीवाला ने गांधीजी का किरदार निभाया. अन्य फिल्मों की तरह इस फिल्म में गांधीजी के जीवन संघर्ष पर फोकस कम रखते हुए यहां उनकी निजी जिंदगी और उनके बेटे हरिलाल गांधी पर फोकस रखा गया. यहां अक्षय खन्ना ने हरिलाल गांधी का किरदार निभाया. ये फिल्म फिरोज अब्बास खान द्वारा निर्देशित की गई और इसमें महात्मा गांधी और उनके बेटे हरिलाल के आपसी रिश्ते को दर्शाया गया है.

हे राम (2000)

सन 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'हे राम' को हिंदी और तमिल में बनाया गया था. इस पीरियड क्राइम ड्रामा फिल्म में कमल हासन ने लीड रोल निभाया और साथ ही इसका निर्देशन भी किया. ये फिल्म भारत और पाकिस्तान की पार्टीशन और महात्मा गांधी की हत्या की कहानी को बयां करती है.

लगे रहो मुन्नाभाई (2006)

संजय दत्त और विद्या बालन की इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म में दर्शकों को बापू के संदेश से अवगत कराया गया. इस फिल्म की कहानी और इसका म्यूजिक बेहद दिलचस्प था जिसके चलते ये फिल्म काफी हिट भी हुई.