Hrithik Roshan Shares Handwritten Notes: ऋतिक रोशन ने 27 साल पुराने नोट्स किए साझा, 'कहो ना प्यार है' की तैयारी को किया याद!
Hrithik Roshan (Photo Credits: Instagram)

Hrithik Roshan Shares Handwritten Notes: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' के 25 साल पूरे होने के मौके पर इंस्टाग्राम पर 27 साल पुराने अपने लिखे हुए नोट्स साझा किए. इन नोट्स में ऋतिक ने अपने अभिनय की तैयारी और फिल्म से जुड़े अनुभवों को लिखा था. ऋतिक ने अपने नोट्स में लिखा, "एक जिंदगी. बस एक मौका, इसे खराब मत करो. छोटी असफलताओं की परवाह मत करो, बस चलते रहो. टूटो मत." उन्होंने लिखा, "जो करना है, अपने तरीके से करो, क्योंकि वही सबसे सही तरीका है." नोट्स में उन्होंने खुद को प्रेरित करने वाले कई विचार लिखे थे, जैसे "अपने अंदर के भरोसे पर विश्वास करो, वह तुम्हें कभी निराश नहीं करेगा."

ऋतिक ने पोस्ट में लिखा, "ये मेरे नोट्स हैं जो मैंने 27 साल पहले अपनी पहली फिल्म 'कहो ना प्यार है' की तैयारी के दौरान लिखे थे. तब मैं बहुत नर्वस था, और आज भी जब कोई नई फिल्म शुरू होती है, तो वही घबराहट महसूस होती है. इन 25 सालों में क्या बदला है? कुछ भी नहीं."

 

25 साल पुराने नोट्स:

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

2000 में रिलीज़ हुई 'कहो ना प्यार है' ऋतिक और अमीषा पटेल की डेब्यू फिल्म थी, जिसे उनके पिता राकेश रोशन ने निर्देशित किया था. फिल्म ने ऋतिक को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. इस मौके पर फिल्म को हाल ही में सिनेमाघरों में फिर से रिलीज़ किया गया. ऋतिक जल्द ही वॉर 2 में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी हैं.