आज कल शुगरयुक्त पेय (शुगरी ड्रिंक्स) के बढ़ते सेवन ने दुनियाभर में गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दिया है. हाल ही में पब्लिश एक रिसर्च ने खुलासा किया है कि हर साल इन ड्रिंक्स की वजह से 2.2 मिलियन नए टाइप 2 डायबिटीज और 1.2 मिलियन हृदय रोग के मामले सामने आते हैं.
...