![मौत के मुंह से बाल-बाल बची 'गेम ऑफ थ्रोनस' की एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क, सामने आई हैरान कर देने वाली फोटोज मौत के मुंह से बाल-बाल बची 'गेम ऑफ थ्रोनस' की एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क, सामने आई हैरान कर देने वाली फोटोज](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/04/emilia-clarke-380x214.jpg)
अमरीकी टीवी सीरीज 'गेम ऑफ थ्रोनस' (Game of Thrones) के अगले सीजन को लाकर फैंस के बीच काफी उत्साह है. इस शो का आखिरी सीजन 14 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा और ऐसे में फैंस इसे देखने के लिए दिल थाम कर बैठे हैं. एक तरफ जहां ये शो हमेशा से चर्चा में रहा है वहीं अब इस शो में ड्रैगन क्वीन के रूप में नजर आनेवाली एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क (Emilia Clarke) भी काफी सुर्खियों में आ गई हैं.
एमिलिया ने खुदको लेकर एक ऐसा खुलासा किया है जिसके चलते उनके फैंस दंग रह गए हैं. एमिलिया ने बताया कि जब वो 24 साल की थी तब उनकी ब्रेन सर्जरी हुई थी. वो वक्त उनके लिए बेहद कठिन था. उस दौरान उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि उनकी जान पर भी ख़तरा मंडराने लगा था.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/04/emilia-clarke-2.jpg)
एमिलिया की कुछ फोटोज अब सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं जिसमें वो अस्पताल में में मौजूद नजर आईं. इलाज के दौरान की एमिलिया की इन पिक्चर्स को देखकर उनके फैंस भी काफी हैरान हैं.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/04/emilia-clarke-4.jpg)
ये फोटोज 2011 की बताई जा रही है. इनमें देखा जा सकता है कि ऑपरेशन के दौरान एमिलिया को किस तरह शरीरिरिक पीड़ा से गुजरना पड़ा.
![](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/04/emilia-clarke-hero.jpg)
एमिलिया ने ये भी बताया कि उनकी सर्जरी brain aneurysm से रिकवर करने के लिए की गई थी. बताया गया कि जब वो 'फैंटेसी ड्रामा' के लिए शूट कर रही थी तब उनकी एक नहीं बल्कि दो-दो ब्रेन सर्जरी कराई गई थी.
View this post on Instagram
एमिलिया ने बताया कि बिमारी के चलते उनके ब्रेन तक खून पहुंचने में भी काफी दिक्कत होती थी. इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और इस दौर का सामना किया. बात करें 'गेम ऑफ थ्रोनस' की तो एमिलिया ने यहां डेनेरेस तारगारयेन का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता.