अलका याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानु को FWICE ने किया आगाह, अमेरिका में पाकिस्तानी शख्स के इवेंट में ना करें परफॉर्म
Image Credit: Twitter

पिछले कुछ समय से फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलॉयीज (Federation of Western India Cine Employees) ने सभी आर्टिस्ट (Artist) पर अपनी नजर पैनी कर दी हैं. फेडरेशन नहीं चाहता कि उनका कोई भी सदस्य पाकिस्तान (Pakistan) से जुड़े लोगों के साथ मिलकर काम करे. हाल ही में जब मीका सिंह (Mika Sinhg) ने पाकिस्तान में परफॉर्म किया था. तब FWICE ने इसकी निंदा करते हुए उनपर बैन लगा दिया था. हालांकि बाद में मीका सिंह ने माफी मांग ली थी जिसके बाद उनपर लगा बैन हटा लिया गया था. तो वहीं फेडरेशन ने सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को भी एक पाकिस्तानी ऑर्गेनाइजर के इवेंट में परफॉर्म ना करने की सलाह दी थी.

ऐसे में अब फेडरेशन के निशाने पर इंडस्ट्री के 3 बड़े सिंगर हैं. खबर है कि FWICE ने अलका याग्निक, उदित नारायण और कुमार सानु को अमेरिका में होने जा रहे हैं एक पाकिस्तानी शख्स के इवेंट में ना जाने के लिए कहा है.

ANI के ट्वीट के मुताबिक FWICE ने अलका याग्निक(Alka Yagnik), उदित नारायण (Udit Narayan) और कुमार सानु (Kumar Sanu) को लेटर लिखकर आगाह किया है. FWICE ने लिखा कि उन्हें पता चला है कि 17 नवंबर को अमेरिका में पाकिस्तान मूल के मोअज्ज्मा हुनैन के इवेंट में परफॉर्म करने जा रहे हैं. ऐसे में फेडरेशन रिक्वेस्ट करता है कि आप सभी इस इवेंट से अपने नाम वापस ले ले.

हालांकि अभी तक इन सिंगरर्स की तरफ से मामले पर कोई पक्ष सामने नहीं आया है.