FIRST PICS: प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस की हिंदू और क्रिस्चियन वेडिंग की पहली फोटोज आई सामने
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credit-People)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) की ग्रैंड रिसेप्शन से पहले आज उनकी शादी की पहली तसवीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं. इन फोटोज को पीपल मैगजीन (People Magazine) ने स्पेशल तौर पर इंटरनेट पर शेयर किया है. इनमें प्रियंका की क्रिस्चियन और हिंदू वेडिंग की फोटोज देखने को मिली हैं. हिंदू वेडिंग की फोटोज में प्रियंका शादी के लाल जोड़े में वर माला पहने हुए नजर आईं वहीं निक जोनस इंडियन ट्रेडिशनल अवतार में बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

इसी के साथ सोशल मीडिया पर इनकी क्रिस्चियन वेडिंग (Christian Wedding) से जो सामने पिक्चर्स सामने आई हैं उसमें निक प्रियंका के हाथ को चूमते हुए नजर आ रहे हैं. फोटोज में ये एक परफेक्ट कपल के रूप में दिखाई दे रहे हैं.

1 दिसंबर को ईसाई रिती रिवाज से हुई शादी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credit-People)

यंका चोपड़ा और निक जोनस ने 1 दिसंबर को ईसाई रिती रिवाज एक दूसरे से शादी की. प्रियंका यहां राल्फ लॉरेन (Ralph Lauren) की ड्रेस में नजर आईं. तो वहीं निक यहां पर पर्पल लेबल टक्सेडो (Purple Label Tuxedo) में दिखे. बताया जा रहा है कि शादी के पहले प्रियंका और निक ने काफी समय तक फोटोशूट कराया जिसके बाद पैलेस के बैक लॉन में शादी का कार्य संपन्न किया गया. शादी 4.30 बजे हुई और यहां निक के पिता केविन पॉल जोनस ने रस्मों की देखरेख की. इसके बाद सभी ने मिलकर फैमिली फोटो के लिए पोज किया जिसके बाद केक कटिंग की गई. प्रियंका और निक को लेकर उनका परिवार बेहद भावुक हो उठा. फैमिली मेंबर्स ने बारी-बारी से स्पीच दिया और उनके प्रति अपना प्रेम दर्शाया. शादी के बाद प्रियंका और निक होटल की क्लासिक रेड कार में रवाना हुए. इसी के साथ उमेद भवन पैलेस पर जमकर आतिशबाजी भी की गई.

2 दिसंबर को हिंदू रिती रिवाज से हुई शादी

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Photo Credit-People)

प्रियंका और निक ने 2 दिसंबर को हिंदू रिती रिवाज का पालन करते हुए सात फेरे लिए. परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने बताया, "हम ब्राइड्समैड का काम ये था कि हमारे जीजू को किसी भी बात की तकलीफ न हो और वें खुश रहे. लेकिन हमें इस बात की फिक्र करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि निक ने पूरी जिंदगी खुशी से बिताने का हमें वडा किया है." बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे हल्दी और चूड़ा सेरेमनी की रस्म निभाई गई. जिसके बाद शादी का कार्यक्रम 2 घंटे तक चला. यहां पर सभी मेहमानों ने 'एनपी' (NP- Nick and Priyanka) के इनिशियल वाला ब्रेसलेट पहना हुआ था. शादी के वेन्यू मेरीगोल्ड (Marigold) के फूलों से सजाया हुआ था. इसके बाद खाने की खास तैयारियां को गईं थी. प्रियंका चोपड़ा यहां डोली में मंडप तक पहुंची. इंटरनेट पर इसका एक वीडियो भी देखने को मिला है.