Filmfare Awards 2020: अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' को नहीं मिला अवॉर्ड, भड़के फैंस ने ट्विटर पर ट्रेंड किया #BoycottFilmfare
'केसरी', फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 और गली बॉय (Photo Credits: Instagram)

Filmfare Awards 2020: फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2020 जबसे टीवी पर प्रसारित किया गया है तभी से ये विवादों से घिरी हुई है. फिल्म 'गली बॉय' (Gully Boy) को 13 अलग-अलग केटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ी हुई है. लोगों का कहना है कि अवॉर्ड शो के जूरी मेंबर्स ने विजेताओं के चयन में पक्षपाती रवैया दर्शाया है. इसी के साथ लोगों ने शो को लेकर कई सवाल खड़े किये हैं.

अब ऐसे में ट्विटर पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'गली बॉय' और साथ ही फिल्मफेयर अवॉर्ड्स को जमकर ट्रोल (Troll) किया जा रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' (Kesari) जिसे म्यूजिक को भी दर्शकों द्वारा काफी जबरदस्त रिस्पोंस मिला था, उसकी जगह 'गली बॉय' के गीतों को अवॉर्ड दिया गया. इसी के साथ ऋतिक रोशन की फिल्म 'सुपर 30' को भी अवॉर्ड नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें: फिल्मफेयर अवॉर्ड में धूम मचाने के बाद रणवीर, आलिया, सिद्धांत संग गली बॉय की टीम ने किया डांस, देखें वीडियो

इस बात को लेकर भी लोग नाराज हैं और ट्विटर पर हैशटैग बॉयकॉट फिल्मफेयर ट्रेंड करवा रहे हैं. 'केसरी' के सॉन्ग 'तेरी मिटटी' की तरह 'गली बॉय' के सॉन्ग 'अपना टाइम आएगा' को अवॉर्ड दिया गया है. इस बात को लेकर लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर ने भी अवॉर्ड शो की कड़ी निंदा करती हुए कहा कि वो भविष्य में अवॉर्ड शोज अटेंड नहीं करेंगे.

आपको बता दें कि इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का आयोजन असम (Assam) में किया गया था जिसे बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने अटेंड किया और यहां परफॉर्म भी किया.