मणिकर्णिका के FIRST POSTER में दिखा कंगना रनौत का जांबाज अंदाज
कंगना रनौत (Photo Credits: Instagram)

फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से कंगना रनौत का पहला पोस्टर आई इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के पोस्टर में कंगना बिलकुल रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में ढली हुईं नजर आ रही हैं. घोड़े पर सवार और हाथ में तलवार लिए कंगना रणभूमि में अपनी शूरवीरता और पराकर्म दिखाती हुईं नजर आ रही हैं. फिल्म के इस पोस्टर को अंकिता लोखंडे ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

पोस्टर को शेयर करके उन्होंने लिखा, "योद्धा के रूप में झलकार बाई की भूमिका निभाकर मुझे अपने जिंदगी में कुछ बड़ा ने करने के डर से आजादी मिली है. फिल्म 'मणिकर्णिका' में पेश है कंगना रनौत झांसी की रानी के रूप में. ये फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज हो रही है."

फिल्म के बारे में बात करते हुए कंगना ने कहा कि इसकी कहानी बताते समय सम्मानित महसूस करती हैं. क्रिश द्वारा निर्देशित यह फिल्म साहस, ताकत और  दृढ़ संकल्प की कहानी बयां करती है और रानी लक्ष्मीबाई की असाधारण कहानी को दर्शाती है, जिसने 30 साल की उम्र में ही अपना जीवन न्योछावर कर दिया था.

कंगना ने कहा, "यह एक प्रतिष्ठित भूमिका है. मैंने इसके लिए तलवारबाजी और घुड़सवारी का काफी अभ्यास किया. घुड़सवारी करने के दो दिन बाद मुझे बुखार भी हो गया."

उन्होंने कहा, "मैं केवल उनकी ताकत की कल्पना कर सकती हूं. मैंने उनकी बहादुरी की कहानियों को दर्शाने के लिए अपनी पूरी कोशिश की है."

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जारी फिल्म के पहले पोस्टर में भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में रानी लक्ष्मीबाई के महत्व को दर्शाया गया है.