बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी फिल्म 'लव आज कल' (Love Aaj Kal) के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुटे हुए हैं. बीते दिनों इस फिल्म को लेकर कार्तिक ने अपनी को-एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ मिलकर मीडिया से बातचीत की. इसी दौरान लेटेस्टली हिंदी से हुई खास बातचीत में कार्तिक ने बताया कि वो दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं.
कार्तिक से सवाल किया गया कि बॉलीवुड की किस एक्ट्रेस के साथ वो फिल्म में काम करने का इंतजार कर रहे हैं? इसपर कार्तिक ने जवाब दिया, "मैं दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहता हूं क्योंकि मुझे उनका और उनका काम करने का तरीका बेहद पसंद है."
आपको बता दें कि दीपिका और कार्तिक को लेकर मीडिया में खबरें हैं कि ये दोनों इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की अगली फिल्म 'राधा कृष्णा' में एक साथ नजर आ सकते हैं. हालांकि इसे लेकर किसी भी तरह की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण को सिखाया ‘धीमे धीमे’ डांस स्टेप, देखें Viral Video
फिल्म 'पति पत्नी और वो' (Pati Patni Aur Wo) के प्रचार के दौरान दीपिका ने भी कार्तिक का एसाथ देते हुए एयरपोर्ट पर उनकी फिल्म के सॉन्ग 'धीमे धीमे' पर डांस किया था. तभी से कार्तिक और दीपिका की मजेदार बॉन्डिंग को लेकर मीडिया में खबरें पढ़ने को मिल रही हैं.