दूरदर्शन पर लौटेगा का 90 का दशक, शक्तिमान, श्रीमान श्रीमती और चाणक्य समेत इन शोज की होगी वापसी
शक्तिमान और चाणक्य (Photo Credit-Youtube)

देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच सरकार जनता को 'रामायण' (Ramayana) और 'महाभारत' (Mahabharata) के बाद दो और लोकप्रिय शो का तोहफा दे रही है. भारतीय टेलीविजन के इतिहास के सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार्यक्रमों में से एक रहे 'शक्तिमान' (Shaktimaan) की टीवी पर वापसी हो रही है. इसके अलावा दूरदर्शन पर चाणक्य की भी वापसी हो रही है. लोगों की भारी मांग के बाद सरकार इन धारावाहिकों को फिर से प्रसारित कर रही है. कोरोना वायरस के चलते लागू देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान दर्शकों के लिए पुराने जमाने के कई लोकप्रिय शो शुरू किए गए हैं.  शाहरुख खान अभिनीत ‘सर्कस’ और रजीत कपूर अभिनीत ‘ब्योमकेश बक्शी’ को भी राष्ट्रीय प्रसारक और उससे जुड़े चैनलों पर प्रसारित करने की भी घोषणा हुई है.

आज प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा, "टीवी पर सुनहरे दिन वापस लाने की तैयारी में है दूरदर्शन. शक्तिमान, चाणक्य, श्रीमान श्रीमती, कृष्णा काली, उपनिषद गंगा अप्रैल, 2020 से पुनः प्रसारित किया जाएगा.

सोमवार को भारत सरकार ने बताया, दूरदर्शन, मुकेश खन्ना के प्रसिद्ध धारावाहिक शक्तिमान का प्रसारण करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो डीडी नेशनल नेटवर्क पर 1 अप्रैल 2020 से 1 बजे प्रतिदिन 1 घंटे के लिए प्रसारित किया जाएगा. इसके अलावा चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित 'चाणक्य' के  47 एपिसोड भी अप्रैल, 2020 के पहले सप्ताह से डीडी भारती पर दोपहर के समय दैनिक प्रसारण की योजना बनाई गई है. यह भी पढ़ें- रामायण में 'संपाति' कौन था किसे पता है? जानिए ट्विटर पर किसे कितना है रामायण का नॉलेज. 

टीवी पर फिर से दिखेंगे शक्तिमान और चाणक्य-

इससे पहले मुकेश खन्ना ने टि्वटर पर रविवार को 'शक्तिमान' के फिर से प्रसारण की जानकारी दी थी. उन्होंने एक वीडियो क्लिप में कहा, "एक दिन में देश के दो महाकाव्यों 'रामायण' और 'महाभारत' को देखना लॉकडाउन में रह रहे 135 करोड़ भारतीय लोगों के लिए खुशी की बात है. घर पर रहें और इसका आनंद उठाएं. इससे अच्छी खबर हो नहीं सकती. 'शक्तिमान' के प्रशंसकों के लिए भी अच्छी खबर ला रहा हूं. 'शक्तिमान' भी जल्द आने जा रहा है."

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है. इसके चलते सभी फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग रुकी हुई है. देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन के बीच लोग घरों में मनोरंजन के बिना बोर हो रहे हैं. इस बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दूरदर्शन के पुराने सीरियल्स को दोबारा टेलिकास्ट किए जाने की मांग उठ रही थी, जिसके बाद 'रामायण' और 'महाभारत' का प्रसारण शुरू किया गया. पुराने धारावाहिकों के फिर से प्रसारण से लोग काफी खुश हैं.