![Diwali 2020 Latest Bhojpuri Songs: दिवाली के मौके पर जमकर पसंद किए जाते हैं ये भोजपुरी गाने, Playlist में रख त्योहार को बना सकते हैं और स्पेशल Diwali 2020 Latest Bhojpuri Songs: दिवाली के मौके पर जमकर पसंद किए जाते हैं ये भोजपुरी गाने, Playlist में रख त्योहार को बना सकते हैं और स्पेशल](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/khesari-lal-yadav-380x214.jpg)
Diwali 2020 Latest Bhojpuri Songs: दिवाली (Diwali) का मौका हर किसी के लिए बेहद खास होता है. इसे यादगार बनाने के लिए लोग तरह तरह की तैयारियां करते हैं. कोई घर को सजाता है तो कोई खरीदारी करता है. लेकिन दिवाली के दिन गाने बजाकर इसे खास बनाया जाता है. इन सबके बीच सबसे मुश्किल होता है कि कौन से गाने बजाए जो सभी को पसंद आए. क्योंकि इन गानों से त्योहार के मजे को दोगुना किया जा सकता है. कोरोना वायरस (COVID 19) के चलते इस बार त्योहारों की चमक जरा फीकी हैं. लेकिन इस फीकेपन को दूर करने में हम आपकी मदद कर सकते हैं. आपके दिवाली को खास बनाने के लिए भोजपुरी गानों की ऐसी लिस्ट बनाई है. जो आपको बेहद पसंद आएगी.
दरअसल हर इंडस्ट्री की तरह भोजपुरी इंडस्ट्री में भी दिवाली का मौका काफी स्पेशल होता है. यही कारण है कि मेकर्स दिवाली पर भी गानों की मांग करते रहे हैं. जिसके चलते आज दिवाली को लेकर भोजपुरी के कई गाने बजते सुनाई दे जाते हैं. सो आपकी सहूलियत के लिए हम आपको बताने जा रहे भोजपुरी के 5 ऐसे धमाकेदार गाने जो सभी को बेहद पसंद आयेंगे. इन गानों में खेसारी लाल यादव से लेकर मनोज तिवारी तक कई ऐसे बड़े नाम है जिनके गाने जमकर वायरल हुए हैं और पसंद किये जाते रहें हैं.
छूटी पटाखा- खेसारी लाल यादव
जलाए दीप घर घर- प्रियंका पांडे
पड़ाका मुड़ी पे फोरबे- खेसारी लाल यादव
सबके हैप्पी दिवाली- मोहिनी पांडे
अबकी दिवाली में मिले अइह- खेसारी लाल यादव
बुराई पर अच्छाई की जीत माने जाने वाले इस त्योहार की चमक हर तरफ देखने को मिलती रही है. लंका पर विजय प्राप्त कर अयोध्या लौटे श्रीराम के स्वागत से शुरू हुई दिवाली का चलन आज भी उसी श्रद्धा और भक्ति के साथ सेलिब्रेट किया जाता रहा है.