Sudipto Sen Got Injured: फिल्म के सेट पर जख्मी हुए निर्देशक सुदीप्तो सेन, नहीं रुकी विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म 'बस्तर' की शूटिंग!
Sudipto Sen (Photo Credits: Instagram)

Sudipto Sen Got Injured: विपुल अमृतलाल शाह की अगली फिल्म बत्सर का निर्देशन कर रहें फिल्ममेकर सुदीप्तो सेन अपने इस अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बेहद डेडिकेटेड और फोक्सड हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सुदीप्तो सेन के पैर में गंभीर चोटे आई हैं, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की शूटिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है और वो नॉन स्टॉप फिल्म शूट कर रहें है जो फिल्म के प्रति उनके जज्बे और हिम्मत को दर्शाता है. Deepika Padukone के Just Looking Wow वीडियो ने Tiger 3 के ट्रेलर को छोड़ा पीछे, पार किए 190 मिलियन से अधिक व्यूज (Watch Video)

एक सूत्र ने बताया, बस्तर में पिछले 15 दिनों से शूटिंग की जा रही है, और शूटिंग की निरंतर गति निर्देशक सुदीप्तो सेन की दृढ़ कमिटमेंट का प्रमाण है. पैर में भारी चोट लगने और दोनों पैरों में ब्रेसिज़ पहनने के बावजूद, शूटिंग को आगे बढ़ाने और उसकी स्पीड को बनाए रखने का सेन का दृढ़ संकल्प परियोजना के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

बता दें, द केरल स्टोरी जैसे एक गेम-चेंजर फिल्म देने के बाद, निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा अब अपनी अगली फिल्म की तैयार हैं. यह तीनों अब अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम कर रहें है जिसका टाइटल 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' है.

विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित 'बस्तर: द नक्सल स्टोरी' सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हैं और इसमें अदा शर्मा मुख्य भूमिका में होंगी. ये फिल्म सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनाई जा रही है. फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी.