Deepika Padukone:बीते कुछ दिनों से जस्ट लुकिंग लाइक अ वाओ ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसपर दीपिका पादुकोण ने भी 29 अक्टूबर को एक वीडियो बनाया था, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ. देखते ही देखते दीपिका के वीडियो ने व्यूज के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां तक ठीक भी था पर इस वीडियो ने सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के ट्रेलर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. डीपी के इस वीडियो को 190 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. बात करें सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के ट्रेलर की तो इसे YRF यूट्यूब चैनल पर 67 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं. Tiger 3: सलमान खान ने कैटरीना कैफ के साथ भारतीय परिधान में शेयर की खूबसूरत तस्वीर, बोले - हम 'टाइगर 3' के साथ पूरे देश में सभी के साथ दिवाली मना रहे हैं!
दीपिका पादुकोण के इस वीडियो पर तमाम सेलिब्रिटीज ने कमेंट्स किए थे. सबसे पहला कमेंट उनके पति एक्टर रणवीर सिंह का था. दीपिका के बाद तमाम एक्टर्स ने इस ट्रेंड पर रील बनाई. कॉमेडियन भारती सिंह, दृष्टि धामी, दिव्यांका त्रिपाठी समेत कई लोगों ने इस ट्रेंड को फॉलो किया और अभी भी यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
View this post on Instagram
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट बातकरें तो वह आखिरी बार शाहरुख खान के साथ जवान फिल्म में नजर आई थीं. उनकी आगामी फिल्म ऋतिक रोशन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म फाइटर है. यह फिल्म अगले साल 2024 में रिलीज होने वाली है.