एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) भी अब मिका सिंह (Mika Singh) की तरह विवादों से घिरते नजर आ रहे हैं. मीडिया में खबर आई कि दिलजीत पाकिस्तानी आयोजक के लिए अमेरिका में शो करने जा रहे हैं. इस बात को लेकर फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्पलॉयीज (Federation of Western India Cine Employees) काफी नाराज है और उन्होंने इस मामले में दिलजीत को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. इसी के साथ दिलजीत और उनकी टीम का वीजा रद्द करने के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र भी लिखा है.
दरअसल, दिलजीत पाकिस्तानी आयोजक रेहान सिद्दीकी (Rehan Siddiqi) के लिए 21 सितंबर को अमेरिका (America) में शो करने जा रहे हैं. ऐसे में ने उन्हें लेकर कड़ा रुख अपनाया है.
उनका कहना है कि मौजूदा स्थिति को मद्देनजर रखते हुए भारतीय कलाकारों को पाकिस्तान और उसके लिए दुनियाभर में कहीं भी शो करने से परहेज करना चाहिए. इस बात को लेकर FWICE के चीफ एडवाइजर अशोक पंडित ने ये भी कहा कि अगर दिलजीत उनके पत्र का जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ नॉन-कोऑपरेशन नोटिस जारी कर दिया जाएगा.
इसी एक साथ इस मामले को लेकर FWICE ने सरकार से भी मदद की मांग की है. उन्होंने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा कि अगर दिलजीत इस शो को करने का फैसला करते हैं तो उनका और उनकी टीम का वीजा रद्द किया जाए.
इस मामले में दिलजीत दोसांझ ने ट्विटर पर अपनी सफाई पेश करते हुए एक बयान जारी किया है. दिलजीत ने कहा, "मुझे आज समाचार पत्र के जरिए पता चला है कि FWICE ने मेरे खिलाफ एक लैटर जारी किया है. लेकिन मुझे इसके [पहले इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. मैं आप सभी को बताना चाहूंगा कि मेरा कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ श्री बालाजी एंटरटेनमेंट के साथ है. मेरा किसी और के साथ कॉन्ट्रैक्ट नहीं है ये बात समाचार पत्र के उस आर्टिकल में है जिसमें FWICE का लैटर है. फिलहाल FWICE के पत्र को ध्यान में रखते हुए मैंने अपना हॉस्टन का शो रद्द कर दिया है. मैं अपने देश से प्रेम करता हूं और हमेशा इसके हित के लिए खड़ा रहूंगा."
🇮🇳 ✊ pic.twitter.com/HEtLzl0Eou
— DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh) September 11, 2019
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले मिका सिंह पाकिस्तान में शो करने के चलते काफी हद तक विवादों से घिर गए थे. लेकिन बाद में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में वो देश हित के खिलाफ कोई काम नहीं करेंगे. अब इस मामले में दिलजीत क्या फैसला लेते हैं ये तो आनेवाला वक्त ही बताएगा.