Actor Atul Parchure Demise: 'धोंदु इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की, अब मैं किससे बोलूंगा, Just Chill; अतुल परचुरे के निधन पर संजय मिश्रा का इमोशनल पोस्ट
Credit-(Instagram Wikimedia Commons)

Actor Atul Parchure Demise: मराठी नाटक, मराठी फिल्म और हिंदी फिल्मों के कॉमेडियन और एक्टर अतुल परचुरे का सोमवार को निधन हो गया. वे काफी दिनों से कैंसर से जूझ रहे थे. उनके असमय जाने के कारण उनको पसंद करनेवाले दर्शकों के साथ उनके साथ काम कर चुके दोस्तों ने भी शोक जताया है. हिंदी फिल्मो के मशहूर अभिनेता संजय मिश्रा ने अपने ट्विटर एक्स हैंडल से एक बहुत ही भावुक पोस्ट की है.

उन्होंने लिखा ,' 'धोंदु इतनी भी क्या जल्दी थी जाने की, अब मैं किससे बोलूंगा, Just Chill', इसके साथ ही उन्होंने अतुल के साथ उनकी फिल्म का ये सीन भी पोस्ट किया है. बता दें की ,' साल 2009 में रोहित शेट्टी निर्देशित अतुल की फिल्म ,' ऑल द बेस्ट ' रिलीज हुई थी. जिसमें अतुल के साथ संजय मिश्रा ने काम किया था और इस फिल्म में उनके और अतुल की कॉमेडी को लोगों ने काफी पसंद किया था. ये भी पढ़े:Actor Atul Parchure Passes Away: सीनियर एक्टर और कॉमेडियन अतुल परचुरे का निधन, अपनी कॉमेडी से कई हिंदी फिल्मों में दर्शकों का किया था मनोरंजन

अभिनेता संजय मिश्रा ने किया अतुल परचुरे के लिए भावुक पोस्ट 

उसी का डायलाग संजय मिश्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा है. इसके साथ ही उनके निधन पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने भी अतुल के अंतिम दर्शन किये.अतुल ने मराठी के साथ साथ कई हिंदी फिल्मों में भी दर्शकों को जमकर हंसाया है. आज ट्विटर एक्स पर उनके फिल्मों के कई वीडियो लोगों की तरफ से डाले जा रहे है और उन्हें और उनकी फिल्मों को याद किया जा रहा है.

उन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों का कई वर्षों तक मनोरंजन किया है. चाहे वो बिल्लू बार्बर का सीन हो, या फिर अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा का वो सीन जिसमें असरानी उनके साथ है. उनके असमय जाने के कारण फिल्म इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन अभिनेता खो दिया है.