दीपिका पादुकोण फिल्म '83 की व्रैप-अप पार्टी का करेंगी आयोजन, टीम के सदस्यों को भेजा स्पेशल इनविटेशन
कबीर खान, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

कबीर खान (Kabir Khan) के निर्देशन में बन रही फिल्म '83 के एक बड़े हिस्से की शूटिंग लंदन में करने के बाद, अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अन्य कलाकारों के साथ मुंबई में फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है. कुछ पैचवर्क सीन के साथ आज आखिरकार फिल्म के अंतिम शेड्यूल की समाप्ति हो जाएगी.

भारत की पहले क्रिकेट विश्व कप (Cricket World Cup) जीत पर आधारित इस फ़िल्म में रणवीर सिंह कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका निभा रहे है जबकि दीपिका उनकी रील पत्नी रोमी देव के किरदार में नजर आएंगी. पद्मावत अभिनेत्री  इस फ़िल्म के लिए इतनी उत्साहित थी कि उन्होंने इस स्पोर्ट्स फ़िल्म को सह-निर्माण करने का फैसला लिया है. और अब शूट खत्म होने के बाद, वह बीकेसी (BKC) में कलाकारों और क्रू के लिए एक पार्टी का योजना बना रही है.

करीबी सूत्रों की माने तो,"दीपिका फिल्म '83 की शूटिंग के सफ़र का जश्न मनाना चाहती हैं. उन्होंने व्यक्तिगत रूप से लिखित पत्र के साथ टीम से सभी सदस्यों को पार्टी के लिए आमंत्रित किया है."

अभिनेत्री ने पत्र में लिखा, टीम 83 के प्रिय सदस्य, पिछले कुछ महीनों में हमने उन ऐतिहासिक पलों को जीया है और वो हमारे दिलों में बसे हुए हैं. मैं ऐसी टीम का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं जो प्रेम, जज्बे और जोश से भरी हुई है और आपके योगदान के लिए बेहद खुश हूं.इस मौके पर मैं आपको एक सेलिब्रेशन के लिए आमंत्रित करना चाहूंगी. ढेर सारा प्यार, दीपिका पादुकोण."

 

View this post on Instagram

 

& on to the next...Thank You @kabirkhankk for this incredible honour...! #RomiDev #Day1 @83thefilm @ranveersingh

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

इस अवसर पर निर्माता, टर्न ब्रिज वेल्स मैदान में खेलते हुए प्रतिष्ठित ‘नटराज शॉट’ में रणवीर की एक झलक भी साझा करेंगे, जहां कपिल देव ने 1983 में जिम्बाब्वे के खिलाफ लीग मैच में 175 रन बनाए थे.

1983 के विश्व कप की ऐतिहासिक जीत का पता लगाने के लिए, कबीर खान की आगामी निर्देशन में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म '83 रणवीर सिंह की हिंदी, तमिल और तेलुगु में बनने वाली पहली त्रिभाषी फिल्म होगी.

देश की "सबसे बड़ी स्पोर्ट्स फिल्म" के रूप में चिन्हित फिल्म '83 को 10 अप्रैल 2020 में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीजज किया जाएगा. यह रणवीर सिंह और निर्देशक कबीर खान दोनों की पहली त्रिभाषी रिलीज है.