दीपिका पादुकोण भी थी डिप्रेशन का शिकार, Video जारी कर कही ये दिल छू लेने वाली बात
दीपिका पादुकोण (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और अपनी खूबसूरत पर्सनालिटी से सभी के दिल को छू लेने वाली दीपिका पादुकोण ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया है. दीपिका जोकि अपने फिल्मों से हमेशा महिलाओं को प्रेरित करती आई हैं, ने बताया कि एक समय था जब वो मानसिक तनाव से जूझ रहीं थी. उनके लिए ये दौर बेहद दर्दनाक और कठिन था लेकिन उन्होंने ऐसी स्थिति में खुदको संभाला और इस बीमारी से बाहर आईं. आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर दीपिका ने अपने डिप्रेशन को लेकर बात की और साथ ही अपने फैंस से एक खास गुजारिश की.

दीपिका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी करके कहा, "साल 2014 में मैं क्लिनिकल डिप्रेशन का शिकार हो गई थी. लेकिन भारत में 90 प्रतिशत लोग जो डिप्रेशन से पीड़ित हैं वो इसके लिए मदद नहीं लेते. अगर आप किसी भी तरह की मानसिक बिमारी का शिकार हैं तो मैं आपसे गुजारिश करती हूं कि आप भी अपनी इस कहानी को #notashamed के हैश टैग के साथ शेयर करें."

बता दें कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर दीपिका ने सोशल मीडिया पर #notashamed नाम का हैश टैग चलाया है जिसके तहत वो लोगों को अपनी तकलीफें शेयर करने के लिए प्रेरित कर रही हैं. गौरतलब है कि दीपिका ने मानसिक तौर पर बीमार और परेशान लोगों की सहायता करने और उन्हें मदद पहुंचाने के उद्देश से 'द लिव लव लाफ फाउंडेशन' की स्थापना भी की है.

सोशल मीडिया पर दीपिका का एक पुराना वीडियो भी देखने को मिला है जिसमें दीपिका बता रही हैं कि निजी जिंदगी में आई तकलीफों के चलते किस तरह से उन्हें डिप्रेशन से भी गुजरना पड़ा था.