Dabboo Ratnani Calendar 21st Edition: बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर का हर वर्ष फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस कैलेंडर में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के शानदार और यूनिक लुक्स देखने को मिलते हैं. इस अब डब्बू 2020 के लिए अपना नया कैलेंडर लेकर हाजिर हैं और लोग भी जानना चाहते हैं कि इस वर्ष किस सेलिब्रिटीज ने इसके लिए पोज किया है. बीते दिनों इस कैलेंडर को लॉन्च किया गया जहां इसकी कुछ झलकियां देखने को मिली हैं.
कैलेंडर पर देखा जा सकता है कि डब्बू और उनके परिवार के साथ पोज करने वाली यहां पहली सेलेब्रिटी हैं वेटरन एक्ट्रेस रेखा. यहां वो अपने परिवार के साथ गोल्डन ड्रेस में नजर आ रही हैं. काफी मेहनत के बाद अब डब्बू ने अपने इस कैलेंडर को तैयार करके इसे मीडिया के सामने लॉन्च किया.
ये भी पढ़ें: नीतू कपूर ने नई बहू अनीसा मल्होत्रा का परिवार में किया स्वागत, शेयर की खूबसूरत फोटोज
यहां हमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, कार्तिक आर्यन, सैफ अली खान, परिणीति चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी और विद्या बालन नजर आईं.
डब्बू और उनके परिवार ने किया बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ पोज!




यकीनन इन सेलिब्रिटीज को इस कैलेंडर पर देखना उनके फैंस के लिए ट्रीट से कम नहीं होगा क्योंकि यहां स्टाइल और फैशन के साथ ही डब्बू की कमाल की फोटोग्राफी सभी को खुश कर देगी.













QuickLY