पुलवामा आतंकी हमला: नवजोत सिंह सिद्धू की तरफदारी करके फंसे कपिल शर्मा, भड़के फैंस ने कहा- 'बॉयकॉट कपिल शर्मा'  
नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा (Photo Credits: Instagram)

टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बाद अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी विवादों से घिर गए हैं. सिद्धू ने पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले को लेकर जो बयान दिया था उससे पूरे देशभर में उनका विरोध किया जा रहा था. बात इतनी बढ़ गई कि सोनी टीवी (Sony TV) ने शो से कुछ दिनों के लिए उनकी छुट्टी भी कर दी. एक तरफ सिद्धू के बयान की सभी तरफ आलोचना की जा रही थी वहीं उनके करीबी दोस्त कपिल शर्मा ने उनका समर्थन किया था. सिद्धू के सपोर्ट में कपिल ने कहा, "हालांकि ये बहुत ही छोटी चीज है, या फिर प्रोपोगंडा होता है जिसमें इस तरीके की बातें आती हैं. मेरा मानना ये है कि किसी को बैन करना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना, इन बातों का सलूशन नहीं है. एक स्थायी समाधान मिलकर हमें देखना होगा."

कपिल के इस बयान के बाद अब इंटरनेट पर लोग भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने सिद्धू का समर्थन करके बहुत गलत किया है. सोशल मीडिया पर अब नाराज लोगों ने सलमान खान से भी गुजारिश की है कि वो कपिल को भी कॉमेडी शो से बाहर कर दें.

इतना ही नहीं लोग उनके विरोध में ट्वीट कर रहे हैं जिसके चलते #बैनकपिलशर्मा अब ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है. लोगों का कहना है कि वो किसी भी रूप से किसी भी पाकिस्तानी प्रेमी या समर्थक को सपोर्ट नहीं कर सकते हैं.

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के मुद्दे पर बात करते हुए सिद्धू ने कहा था, "आतंकवाद का कोई देश नहीं होता. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता. उनकी कोई जात नहीं होती. मारना हमेशा हल नहीं होता है. ये कायरतापूर्ण कार्य है और मैं इसकी निंदा करता हूं. जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए."