टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) से नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के बाद अब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) भी विवादों से घिर गए हैं. सिद्धू ने पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले को लेकर जो बयान दिया था उससे पूरे देशभर में उनका विरोध किया जा रहा था. बात इतनी बढ़ गई कि सोनी टीवी (Sony TV) ने शो से कुछ दिनों के लिए उनकी छुट्टी भी कर दी. एक तरफ सिद्धू के बयान की सभी तरफ आलोचना की जा रही थी वहीं उनके करीबी दोस्त कपिल शर्मा ने उनका समर्थन किया था. सिद्धू के सपोर्ट में कपिल ने कहा, "हालांकि ये बहुत ही छोटी चीज है, या फिर प्रोपोगंडा होता है जिसमें इस तरीके की बातें आती हैं. मेरा मानना ये है कि किसी को बैन करना या नवजोत सिंह सिद्धू को शो से बाहर करना, इन बातों का सलूशन नहीं है. एक स्थायी समाधान मिलकर हमें देखना होगा."
कपिल के इस बयान के बाद अब इंटरनेट पर लोग भड़क उठे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने सिद्धू का समर्थन करके बहुत गलत किया है. सोशल मीडिया पर अब नाराज लोगों ने सलमान खान से भी गुजारिश की है कि वो कपिल को भी कॉमेडी शो से बाहर कर दें.
Dear @BeingSalmanKhan . Would like U to act against @KapilSharmaK9 for supporting @sherryontopp ‘ s antinational activities. This request is being made to U as you are the producer of the show. 🙏 #BoycottKapilSharma @SonyTV
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) February 19, 2019
If he can fly a kite with one who had Free Biryani with Nawaz Shareef than why not? 🤔
— Rizzzzzz (@ShaikhNabi1) February 19, 2019
Salman bhai all. Hopes from u?!!!
Hope u understand this
— CA Dhaval Chhadwa (@DhavalChhadwa) February 19, 2019
Do you, for one moment, believe that kapil uttered these words without prior approval from the producers and his legal team? If you did, then you are so naive.
— Ravi Garg (@rkgarg9) February 19, 2019
othervise we will boycott bharat movie..
— राकेश सिंह రాకేష్ సింగ్ ராகேஷ் சிங் Ракеш Сингх (@EkBawlaBalliaSe) February 19, 2019
He won’t - let’s help ourselves- let’s just boycott the channel & the show let’s show our might
— nocountry4women 🇮🇳 (@nocountry4women) February 19, 2019
The time has come to #BoycottKapilSharma
This is what we can do..............Even boycott producer #salmanKhan 's SHITTY movies.#IskaImpactAyegaKiNahi
— God Of Thunder (@ViratHere) February 19, 2019
इतना ही नहीं लोग उनके विरोध में ट्वीट कर रहे हैं जिसके चलते #बैनकपिलशर्मा अब ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है. लोगों का कहना है कि वो किसी भी रूप से किसी भी पाकिस्तानी प्रेमी या समर्थक को सपोर्ट नहीं कर सकते हैं.
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के मुद्दे पर बात करते हुए सिद्धू ने कहा था, "आतंकवाद का कोई देश नहीं होता. आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता. उनकी कोई जात नहीं होती. मारना हमेशा हल नहीं होता है. ये कायरतापूर्ण कार्य है और मैं इसकी निंदा करता हूं. जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए."