फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत कम एक्टर्स हैं जो अपनी फिल्मों के साथ एक्सपेरिमेंट करते हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पिछले कुछ सालों में काफी अलग तरह की फिल्में की हैं. फिल्म 'जीरो' (Zero) में भी उनका किरदार काफी अलग है. इस फिल्म में उन्होंने एक बौने व्यक्ति बउआ सिंह का किरदार निभाया है. बउआ सिंह खुद में ही मस्त रहने वाला एक ऐसा इंसान है जिसको खुद पर काफी भरोसा है. दुनिया उसके बारे में क्या कहती है, इस बात से उसे जरा भी फर्क नहीं पड़ता है. बउआ सिंह के रूप में किंग खान आपका दिल जीत लेंगे. आनंद एल राय (Aanand L Rai) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस बार बड़े पर्दे पर बहुत अलग कहानी प्रस्तुत की है. निश्चित तौर पर उनका प्रयास सफल हुआ है. कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भी अपने किरदारों के साथ पूरा न्याय किया है.
कहानी: फिल्म की कहानी बउआ सिंह के बारे में हैं. मेरठ में रहने वाला बउआ बबीता कुमारी (कैटरीना कैफ) का बहुत बड़ा फैन है. 38 साल का बउआ अभी तक कुंवारा है और अपने पिता के पैसों पर अपने सारे शौक पूरे करता है. उसके छोटे कद की वजह से उसकी अभी तक शादी नहीं हुई है. एक मैट्रिमोनियल कंपनी के जरिए उसकी मुलाकात आफिया (अनुष्का शर्मा) से होती है. आफिया एक डिसेबल्ड लड़की है. आफिया को व्हीलचेयर पर देखकर बउआ सिंह हैरान रह जाता है. मगर बाद में आफिया और बउआ को एक दूसरे से प्रेम हो जाता है. इसके आगे बबीता कुमारी यानि कैटरीना कैफ इस कहानी का हिस्सा किस तरह बनती हैं, इसके लिए आपका इस फिल्म को देखना जरूरी है. फिल्म का पहला हाफ खूब मनोरंजन करता है. पहला हाफ देखते वक्त कई ऐसे मौके आए जब हम हंसी से लोटपोट हो गए. दूसरा हाफ थोड़ा इमोशनल है और दिल को छू जाता है. कुछ लोगों को सेकंड हाफ थोड़ा खींचा हुआ भी लग सकता है.
निर्देशन: आनंद एल राय ने बउआ सिंह की कहानी को बड़े पर्दे पर बखूबी दर्शाया है. फिल्म के अंतिम दृश्यों को उन्होंने खूबसूरती से फिल्माया है. कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जिनकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. सिर्फ आनंद एल राय जैसे निर्देशक ही 'जीरो' जैसी विचित्र फिल्म बनाने की हिम्मत कर सकते हैं और वह इसमें पूर्ण रूप से कामयाब भी हुए हैं. फिल्म में बेहतरीन वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखने में और भी मजा आता है.
अभिनय:- शाहरुख खान का किरदार बउआ सिंह दर्शकों को खूब पसंद आएगा. बउआ सिंह अपने अनोखे अंदाज से ऑडियंस का खूब मनोरंजन करेगा. शाहरुख खान के अलावा कोई भी और एक्टर इस किरदार को इतनी शिद्दत के साथ नहीं निभा पाता. अनुष्का शर्मा का अभिनय लाजवाब है. उन्होंने एक विकलांग महिला का किरदार बखूबी निभाया है. कैटरीना कैफ इस फिल्म की सरप्राइज पैकेज है. उनका अभिनय देखकर दिल खुश हो जाता है. साथ ही मोहम्मद जीशान अयूब भी हमेशा की तरह अपनी कॉमिक टाइमिंग से आपको खूब हंसाएंगे.
म्यूजिक:- फिल्म का म्यूजिक शानदार है. 'मेरा नाम तू' और 'इसकबाजी' जैसे गाने पहले ही दर्शकों के पसंदीदा बन चुके हैं. 'जीरो' का बैकग्राउंड स्कोर भी बढ़िया है.
फिल्म की खूबियां:-
1. शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का की दमदार एक्टिंग
2.आनंद एल राय का बेहतरीन निर्देशन
3. शानदार वीएफएक्स
फिल्म की खामी:-
1. दूसरा हाफ कुछ लोगों को थोड़ा खींचा हुआ लग सकता है
कितने स्टार्स ?
शाहरुख खान ने साल के अंत में अपने फैन्स को 'जीरो' के रूप में न्यू ईयर और क्रिसमस का शानदार तोहफा दिया है. आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म को हम 3.5 स्टार्स देना चाहेंगे.