Zero Quick Movie Review: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. आनंद एल राय (Anand L Rai) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी अहम रोल में है. फिल्म में किंग खान को एक बौने व्यक्ति बउआ सिंह के रूप में देखा जाएगा. शाहरुख के फैन्स इस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड है. इस वक्त हम फिल्म जीरो (Zero) का प्रेस शो देख रहे हैं. फिल्म का पहला हाफ समाप्त हो चुका है और अब हम सीधा आपके लिए इसका शॉर्ट रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म का पहला खूब मनोरंजन करता है. बउआ सिंह (शाहरुख़ खान) बबीता कुमारी (कैटरीना कैफ) का बहुत बढ़ा फैन है. वह 38 साल का है लेकिन उसके कद के कारण उसकी शादी नही हो पाती है. एक मैरिज कंपनी की मदद से उसकी मुलाकात आफिया(अनुष्का शर्मा) से होती है. धीरे धीरे दोनों को रक दूसरे से प्यार हो जाता है. फिल्म में किंग खान, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने अपना किरदार बखूबी निभाया है.
फिल्म का म्यूजिक और वीएफएक्स भी बेहतरीन है. साथ ही आनंद एल राय ने बउआ सिंह की कहानी को बड़े पर्दे पर काफी अच्छे से दर्शाया है. फर्स्ट हाफ देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी और मनोरंजन भी करेगी. यह भी पढ़ें: Zero: पहले दिन साल 2018 की इन 5 फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है शाहरुख खान की यह फिल्म
फिल्म जीरो के फर्स्ट हाफ के बारे में यह थी हमारी राय. इस फिल्म की पूरी समीक्षा के लिए लेटेस्टली के साथ बने रहें.