शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर 'जीरो' (Zero) ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस (Box Office Collection) पर धमाकेदार शुरुआत की थी. पहले दिन इस फिल्म ने तकरीबन 20.14 करोड़ रुपये कमाए थे. अब 'जीरो' के दूसरे दिन की कमाई के आकड़े भी सामने आ चुके हैं. पहले दिन के मुकाबले किंग खान की इस फिल्म ने दूसरे दिन थोड़ी कम कमाई की है. रिलीज के दूसरे दिन 'जीरो' ने बॉक्स ऑफिस पर 18.22 करोड़ का बिजनेस किया है. अभी तक कुल मिलकर यह फिल्म 38.36 करोड़ की कमाई कर चुकी है.
ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इन आकड़ों के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दूसरे दिन जीरो के कलेक्शन्स में 9.53 % की गिरावट देखने को मिली है.
#Zero slips on Day 2... Biz should’ve witnessed solid growth on Day 2 after an underwhelming Day 1, but is struggling at the BO... Decline on Day 2 [vis-à-vis Day 1]: 9.53%... Fri 20.14 cr, Sat 18.22 cr. Total: ₹ 38.36 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 23, 2018
#Zero has underperformed on Day 1, despite extensive release [4380 screens] + #Christmas vacations... Sat and Sun biz extremely crucial... Fri ₹ 20.14 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 22, 2018
यह भी पढ़ें:- शाहरुख की 'जीरो' का नोबल प्राइज विनर मलाला पर चढ़ा खुमार, Video में देखें उनका रिव्यू
आपको बता दें कि आनंद एल राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. हमारे रिव्यू में हमने आपको बताया था कि फिल्म में तीनों ही सितारों का काम काफी अच्छा है. साथ ही हमने इस फिल्म की समीक्षा में इस बात का भी जिक्र किया था कि दूसरा हाफ कुछ लोगों को थोड़ा खींचा हुआ लग सकता है.