Zara Hatke Zara Bachke Review: Vicky-Sara की शानदार एक्टिंग ने संंभाली इस रोमाांटिक-कॉमेडी फिल्म की कमान, कमजोर और प्रेडिक्टेबल कहानी करती है निराश
जरा हटके जरा बचके: फिल्म रिव्यू

Zara Hatke Zara Bachke Review: लक्ष्मण उतेकर द्वारा डायरेक्टेड 'जरा हटके जरा बचके' एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं.इस फिल्म की कहानी इंदौर में  माता-पिता के साथ रहने वाले एक विवाहित जोड़े कपिल दुबे (विक्की कौशल) और सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) के इर्द-गिर्द घूमती है.

हालांकि, कपिल के मामा-मामी के साथ रहने पर उनकी प्राइवेसी खत्म हो जाती है.कुछ खास पल साथ में बिताने के लिए यह कपल कई सारे संघर्ष करता है. साथ ही वे एक नया घर खरीदने पर विचार करते हैं लेकिन अंत में उनके रिश्ते में एक आश्चर्यजनक मोड़ आता है. जो फिल्म का अहम हिस्सा है, इसे जानने के  लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी. Aazam Movie Review: दमदार कहानी और तगड़ी अदाकारी से सजी है Jimmy Shergill की 'आजाम', फिल्म का सस्पेंस आपको आखिर तक सीट से बांधकर रखेगा.

विक्की कौशल और सारा अली खान ने इस फिल्म में अपनी शानदार अकादारी का परिचय दिया है. पर फिल्म की कमजोर और प्रेडिक्टेबल कहानी निराश करती है. फिल्म की कहानी पर और अधिक काम करने की जरूरत थी. फिल्म देखते-देखते आपको अचानक से लगेगा कि आखिर ये जो हो रहा है, इसकी जरूरत ही क्या थी? फिल्म में बहुत बार बिना जरूरी हिस्सों को भी खीचा जाता है, जो ऊबाऊ हो जाते  हैं. पर दिमाग साइड में रखकर देखेंगे तो फिल्म आपको बीच बीच में हंसाती रहेगी.

5 में से 2.5 स्टार की रेटिंग के साथ, 'जरा हटके जरा बचके' परिवार के साथ वीकेंड की फिल्म के लिए एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है. हालांकि फिल्म में कुछ खामियां हैं, पर मुख्य अभिनेताओं के प्रदर्शन ने इसे कुछ हद तक मनोरंजक बना दिया है. जो लोग हल्के-फुल्के मनोरंजन की तलाश में हैं और कोई वीकेंड प्लान नहीं है, तो उनके लिए यह एक ठीक-ठाक विकल्प हो सकता है. 1920 Horrors of the Heart Trailer: हॉरर फिल्म '1920 हॉरर्स ऑफ द हार्ट' का बेहद डरावना ट्रेलर हुआ रिलीज, 23 जून को सिनेमाघरों में सुनाई देंगी भयानक चीखें (Watch Video)