साल 2020 पूरी दुनिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. कोरोना (COVID-19) के चलते पूरी दुनिया में हाहाकार मच गया था. ऐसे में कई फिल्मी सितारें रियल लाइफ के हीरो बनते दिखाई दिए. क्योंकि ये सितारें ना केवल लोगों को इस बीमारी के खतरे को लेकर आगाह करते दिखाई दिए बल्कि मुश्किल वक्त में दिल खोलकर मदद भी की. किसी ने करोड़ों का दान दिया तो किसी ने लोगों को उनके घर पहुंचाने का बीड़ा उठाया. ये सभी दिल खोलकर मदद करते दिखाई दिए. यही कारण है कि लोग अपने इन सितारों के लिए दुआ करते दिखाई दिए. ऐसे में जब साल खत्म होने जा रहा है तो चलिए नजर डालते है उन सितारें पर जो लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो बनते दिखाई दिए.
सोनू सूद
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद भले ही फ़िल्मी परदे पर एक विलेन और कैरेक्टर की भूमिका निभाते हैं. लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने जिस तरह से लोगों की मदद की उसेक चलते लोगों ने उनकी खूब जयजयकार की. नतीजा ये हुआ कि लोग सोनू सूद को पूजते दिखाई दिए. लॉक डाउन में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाकर, आर्थिक मदद कर और जॉब दिलवाकर सोनू सूद सबके बीच छाए रहे हैं. ट्विटर पर तो वो आए दिन ट्रेंड होते रहे. सोनू सूद सचमुच लोगों के लिए रियल लाइफ हीरो बनकर उभरे. यह भी पढ़े: Yearender 2020: तापसी पन्नू से लेकर हिना खान तक मालदीव में वेकेशन मनाने पहुंची ये एक्ट्रेस, देखें उनकी सिजलिंग और Hot Photos
अक्षय कुमार
कोरोना काल में सबसे पहले अक्षय कुमार ने पीएम रिलीफ फंड में 25 करोड़ की धनराशि देकर लोगों का दिल जीत लिया. इस भारी भरकम मदद को देखने के बाद तमाम लोग मदद के लिए हाथ आगे बढाते दिखाई दिए. अक्षय ने इसके अलावा पीएम केयर्स फंड, मुंबई पुलिस और बीएमसी को भी आर्थिक मदद की, जिससे लोग काफी प्रभावित हुए.
सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने भी कोरोना काल में दिल खोलकर मदद की. उन्होंने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के 25,000 दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को पैसों के जरिए मदद की, इसके साथ उन्होंने कई स्पॉट बॉय की भी मदद की. सलमान ने जरूरतमंद लोगों के लिए खाने का इंतजाम करने के लिए फ़ूड ट्रक चलवाया.
शाहरुख खान
कोरोना काल में शाहरुख खान की कई कंपनियों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड और PPE को मदद करने का फैसला किया हैं. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पेज पर ट्वीट करते हुए बताया की शाहरुख खान कि ग्रुप कंपनी कोलकाता नाईट राइडर, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, मीर फाउंडेशन और रेड चिलीज VFX ने मदद का फैसला किया है. सभी ने मिलकर अलग अलग फिल्ड में भारी भरकम राशि डोनेट किया.
ऋतिक रोशन
कोरोना के खिलाफ लड़ाई में ऋतिक रोशन ने भी लोगों की मदद की. पीएम और सीएम केयर्स फंड में पैसे डोनेट करने के साथ ऋतिक ने गरीब लोगों के खाने का भी इंतजाम किया. उन्होंने बीएमसी (BMC) कार्यकर्ताओं और कार्यवाहकों की सुरक्षा के लिए N95 और FFP3 मास्क की व्यवस्था की.












QuickLY