आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप की बीमारी को लेकर आई बड़ी जानकारी
लेखक-निर्देशक ताहिरा कश्यप( Photo Credit-Twitter )

मुंबई: लेखक-निर्देशक (Writer & Director) और बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) को स्तन कैंसर (Breast cancer) का पता चलने के बाद उनकी मास्टेक्टोमी की गई और वह अब काम पर लौट आई हैं. ताहिरा ने ट्विटर पर लिखा, "काम शुरू..प्रीप्रोडक्शन, हैप्पी थैक्सगिविंग. आभारी हूं." ट्वीट के साथ, उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें वह एक कार में बैठी हैं और काम के लिए जा रही हैं. ताहिरा की पोस्ट को आयुष्मान ने रिट्वीट करते हुए कहा कि उन्हें उन पर गर्व है.

'बधाई हो' अभिनेता अपनी पत्नी के प्रशंसा का कोई मौका नहीं जाने देते. इससे पहले अभिनेता ने आईएएनएस से कहा था," मैं खुश हूं कि मुझे ताहिरा जैसी जीवनसाथी मिली है, जो बहादुर है, मजबूत है.

यह भी पढ़ें: आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप को हुआ कैंसर, ये रही पूरी डिटेल्स

वह मेरी प्रेरणा है. मैंने अलग नजरिए से दुनिया को देखना शुरू कर दिया है." ताहिरा ने 22 सितंबर को अपनी बीमारी का खुलासा किया था.