Salman Khan: मुंबई में सलमान खान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट्स' में घुसने की कोशिश, महिला गिरफ्तार
Salman Khan (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर 'गैलेक्सी अपार्टमेंट्स' में घुसने की कोशिश कर रही एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, महिला जबरन सलमान खान के निवास परिसर में घुसने की कोशिश कर रही थी, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने रोका और तुरंत पुलिस को सूचित किया गया.

 सलमान खान के घर में घुसने की कोशिश में महिला गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला की मंशा क्या थी और उसने ऐसा कदम क्यों उठाया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. यह भी पढ़े: Salman Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स गुजरात में पाया गया, निकला मानसिक रोगी

सलमान खान के घर घुसने के आरोप में महिला गिरफ्तार

गिरफ्तार महिला का नाम  ईशा छाबड़ा

ताजा जानकारी के अनुसार सलमान के घर घुसने की कोशिश करने वाली महिला की पहचान ईशा छाबड़ा के रूप में हुई हैं. फिलहाल इस महिला से पुलिस पूछताछ कर रही हैं.

सलमान के घर पर इससे पहले हो चुकी है फायरिंग

सलमान खान पर 2023 में लॉरेंस गैंग से धमकी मिलने के बाद ही सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उन्हें महाराष्ट्र सरकार की तरफ से वाई प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. 14 अप्रैल 2024 को उनके घर पर फायरिंग हुई थी.