दुनियाभर में फैल रहे खतरनाक कोरोना वायरस (Coronavirus) के असर से भारत भी अछूता नहीं है. देश में भी अभी तक 60 लोगों में इसके संक्रमण पाए गए है. जबकि सैकड़ों लोगों को निगरानी में रखा गया है. कोरोना का असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री (Entertainment Industry) पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. केरल (Kerala) के साथ जम्मू कश्मीर में पहले ही सिनेमाघरों को 31 मार्च तक के लिए बंद रखने का ऐलान किया जा चुका है. ऐसे में अब खबर आ रही है कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की फिल्म 83 की रिलीज डेट भी पीछे ढकेली जा सकती है.
स्पॉटबॉय से ख़ास बात करते हुए रिलायंस एंटरटेनमेंट ग्रुप के सीईओ शिबासिश सरकार ने अब इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. शिबासिश सरकार के मुताबिक अभी तक उनकी दोनों फिल्मों की रिलीज को लेकर अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है. हालांकि सभी लोग हालात पर जरूर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में अगर फिल्मों की रिलीज डेट को पीछे धकेलना पड़े तो भी हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. क्योंकि ये फ़िल्में बेहतरीन बनी है और इसकी रिलीज डेट बदलने से कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.
इसके साथ ही शिबासिश सरकार ने बताया कि वो दोनों की फिल्मों के डायरेक्टर के साथ भी लगातार कांटेक्ट में हैं और हर घटना पर नजर बनाए हुए हैं. हालांकि अभी तक फिल्मों के रिलीज डेट बदलने को लेकर कोई भी फैसला नहीं हुआ है. वैसे आपको बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी 27 मार्च को रिलीज होनी है जबकि रणवीर सिंह की फिल्म 83 अप्रैल की 10 तारीख को रिलीज होगी.