क्या साल 2022 में दोस्त और बिजनेसमैन सूरज नंबियार संग शादी के बंधन में बंध जाएंगी Mouni Roy?
मौनी रॉय (Photo Credits: Instagram)

छोटे परदे की फेमस एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी हॉटनेस (Hotness) के चलते सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा में रहती हैं. उनका बोल्ड (Bold) अवतार फैंस को बेहद पसंद आता है. तो वहीं मौनी भी सोशल मीडिया पर जमकर अदाएं दिखाती हैं. ऐसे में अब मौनी रॉय से जुड़ी बड़ी खबर सामने आने जा रही है. जिसके मुताबिक मौनी रॉय अपने खास दोस्त और बिजेनसमैन सूरज नंबियार से शादी रचाने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मौनी दुबई के इस बिजनेसमैन सूरज नंबियार के साथ रिलेशन में हैं. दोनों अब अपने रिश्ते पर मुहर लगाने जा रहें हैं.

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक मौनी के कजिन ने विद्युत् रॉयसरकर ने होमटाउन में एक खबार से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मौनी साल 2022 के जनवरी महीने में शादी करने जा रही हैं. ये शादी दुबई या फिर इटली में हो सकती है. जबकि बिहार में भी इसका रिसेप्शन दिया जा सकता है.

मौनी कुछ दिन पहले दोस्तों के साथ गोवा में अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने पहुंची थी. इस ट्रिप से मौनी ने कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की. वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय आने वाले समय रणवीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी.