Sanjay Leela Bhansali की अगली फिल्म बैजू बावरा में रणवीर सिंह सिंह संग नहीं बनेगी दीपिका पादुकोण की जोड़ी?
दीपिका पादुकोण और संजय लीला भंसाली (Photo Credits: Instagram)

संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने गंगूबाई काठियावाड़ी की शूटिंग पूरी कर ली है. जिसके बाद इसका काम पोस्ट प्रोडक्शन में है. जिसके बाद  उम्मीद जताई जा रही है कि भंसाली अपनी नई फिल्म बैजू बावरा (Baiju Bawra) की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. ऐसे में फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर भी चर्चाएं शुरू हो चुकी है. हाल ही में खबर आई थी कि भंसाली ने रणवीर सिंह को इस फिल्म के लिए फाइनल कर लिया है. ऐसे में एक बार फिर यह कयास लगने लगे कि रणबीर संग दीपिका भी फिल्म में दिखाई दे सकती हैं. दीपिका और रणवीर के फैंस के भी खुशी का ठिकाना नहीं है.

लेकिन लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट फैंस को निराश कर सकती है. बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक बैजू बावरा में दीपिका पादुकोण जलवा देखने को नहीं मिलेगा. सोर्स ने बताया कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह इतना ही फीस मांग रही हैं ना एक पैसा कम ना ही एक पैसा ज्यादा. ऐसे में भंसाली के लिए उन्हें काम करना मुश्किल हो गया हैं.

खबर के मुताबिक भंसाली प्रोडक्शन से जुड़े एक सोर्स ने कहा कि  दीपिका के इस वेतन समानता के अनुरोध को भंसाली ने ठुकरा दिया है. वैसे भी यह अच्छा ही हुआ क्योंकि यह लगातार भंसाली की रणवीर और दीपिका के साथ चौथी फिल्म होती. जो कुछ ज्यादा ही हो जाती.

वैसे रणवीर और दीपिका भंसाली संग अब तक तीन फिल्में कर चुके हैं. जिसमें गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत शामिल है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में रणबीर और दीपिका की जोड़ी एक साथ फिल्म 83 में दिखाई देगी जो बन कर तैयार है.